Whatsapp Launch in Best Feature : वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स की पेशकश कर रहा है।
हाल ही में कंपनी ने ग्रुप चैट्स, चैनल्स, कॉल्स और डॉक्युमेंट्स से जुड़ी कुछ नई सुविधाएं रोलआउट की हैं। आइए जानते हैं इन नए फीचर्स के बारे में।
WhatsApp के 12 नए कमाल के फीचर
ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन इंडिकेटर
अब WhatsApp यूजर्स को ग्रुप चैट्स में यह जानकारी मिल सकेगी कि कितने लोग ऑनलाइन हैं। इस नए फीचर से यूजर्स को रियल-टाइम में पता चलेगा कि ग्रुप के कौन से सदस्य सक्रिय हैं।
ग्रुप नोटिफिकेशन्स को हाइलाइट करने का विकल्प
वॉट्सऐप ने एक और शानदार फीचर पेश किया है, जो ग्रुप चैट नोटिफिकेशन्स को प्रायोरिटाइज करने की सुविधा देता है। यूजर्स अब @mentions, रिप्लाइज़, सेव कॉन्टैक्ट्स और अन्य विकल्पों के लिए नोटिफिकेशन्स को हाइलाइट कर सकते हैं।
इवेंट अपडेट्स और 1:1 कन्वर्सेशन का विकल्प
अब WhatsApp पर ग्रुप चैट्स में इवेंट्स को क्रिएट किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स को RSVP करने का ऑप्शन भी मिलेगा। इवेंट्स को पिन करने के साथ-साथ बड़े इवेंट्स के लिए एंड डेट सेट करने की सुविधा भी प्रदान की गई है।
ग्रुप चैट्स में टैप होने वाले रिएक्शन
यूजर्स अब आसानी से ग्रुप चैट्स में रिएक्शन्स देख सकते हैं और उनमें से किसी एक पर टैप करके अपने रिएक्शन को भेज सकते हैं। यह फीचर चैट्स को और इंटरएक्टिव बनाता है।
- ये भी पढ़ें Motorola Smartphone ने भारत में लॉन्च किया Edge 60 Fusion, 50 मेगापिक्सल का advance Sony कैमरा
आईफोन के लिए डॉक्युमेंट स्कैनिंग फीचर
आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप में नया डॉक्युमेंट स्कैनिंग फीचर आया है। इसके जरिए यूजर्स अब आसानी से डॉक्युमेंट्स को स्कैन और सेंड कर सकते हैं। इसे अटैचमेंट ट्रे में ‘Scan Document’ विकल्प से एक्सेस किया जा सकता है।
आईफोन के लिए डिफॉल्ट ऐप सेटिंग्स
अब आईफोन यूजर्स वॉट्सऐप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मेसेजिंग ऐप के रूप में सेट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर वॉट्सऐप को सेलेक्ट करना होगा।
वीडियो कॉल्स में पिंच-ज़ूम फीचर
आईफोन यूजर्स अब वीडियो कॉल्स के दौरान पिंच करके वीडियो को ज़ूम इन कर सकते हैं, जिससे कॉल के दौरान क्लियर व्यू मिल सके।
चैट से कॉल पर ऐड करने का फीचर
अब WhatsApp यूजर्स किसी भी वन-टू-वन कॉल में दूसरे व्यक्ति को ऐड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को कॉल स्क्रीन पर ‘Add to call’ ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा।
स्मूद वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस
WhatsApp ने वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना दिया है। इसका ऑप्टिमाइज्ड रूटिंग सिस्टम कॉल ड्रॉप और वीडियो फ्रीजिंग को कम करता है, साथ ही बेहतर बैंडविड्थ डिटेक्शन से वीडियो को एचडी पर ऑटोमैटिकली अपग्रेड किया जा सकता है।
चैनल्स के लिए वीडियो नोट्स
WhatsApp चैनल ऐडमिन्स को 60 सेकेंड तक के वीडियो नोट्स रिकॉर्ड और शेयर करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। यह फीचर चैनल्स के लिए बेहद उपयोगी होगा।
चैनल्स पर वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट्स
चैनल्स में भेजे गए वॉइस मेसेजेस का ट्रांसक्रिप्ट यूजर्स को उपलब्ध होगा। यह फीचर खासतौर पर तब मददगार होगा, जब यूजर्स को वॉइस मेसेज सुनने में दिक्कत हो।
QR कोड्स के जरिए चैनल्स का प्रचार
वॉट्सऐप चैनल ऐडमिन्स अब अपने चैनल को बढ़ावा देने के लिए एक यूनिक QR कोड शेयर कर सकते हैं, जिससे उनके चैनल की ऑडियंस संख्या बढ़ाई जा सकती है।
इन नए फीचर्स से WhatsApp के यूजर्स का चैटिंग और कॉलिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने वाला है।
- और पढ़ें IPL 2025: अक्षर पटेल को मिली डबल मार, मुंबई से हार और फिर 12 लाख का जुर्माना, जाने क्यों हुआ जुर्माना
- LSG vs CSK IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन
- Detox mind: दिमाग को डिटॉक्स करने के लिए जापानी तकनीक अपनाये ये है टॉप 3 तरीके, जानें कैसे करती हैं काम
- Varun Chakravarthy Net Worth: क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से बेतहाशा कमाई करने वाले स्पिनर वरुण , वनडे करियर में पहली बार लिए 5 विकेट
- Meta RayBan को चुनौती! जियो ने पेश किए Jio Frames, फोटो-वीडियो कॉल रिसीव, क्लिक करने वाला स्मार्ट चश्मा - August 29, 2025
- AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा - August 29, 2025
- iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क - August 29, 2025