Tata Curvv Dark Edition: टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी Dark Edition मॉडल्स की रेंज को और विस्तार देने जा रही है और जल्द ही Tata Curvv Dark Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इस खास एडिशन में क्या कुछ नया मिलेगा और इसकी कीमत कितनी हो सकती है, आइए जानते हैं।
Tata Curvv Dark Edition का डिजाइन
Tata Curvv Dark Edition को ग्लॉसी ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है। यह वही Atlas Black पेंट प्रतीत होता है, जो पहले Nexon Dark Edition में देखा गया था। इसके फ्रंट फेंडर पर ‘Dark’ बैजिंग दी गई है, जिससे यह अन्य वेरिएंट्स से अलग दिखता है। क्रोम एलिमेंट्स को हटा दिया गया है और उनकी जगह ब्लैक-आउट एक्सेंट्स दिए गए हैं।
खास बात यह है कि इसमें रियर विंडो ब्लाइंड्स दिए गए हैं, जो अभी तक इस Coupe-SUV के किसी अन्य वेरिएंट में नहीं देखे गए थे।
इंटीरियर और फीचर्स
इस SUV का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में डिजाइन किया गया है। विभिन्न जगहों पर ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, जिससे यह और भी प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देता है। यह एडिशन Curvv के टॉप-एंड वेरिएंट पर आधारित होगा, इसलिए इसमें शानदार लक्ज़री और हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे।
प्रमुख फीचर्स:
12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
JBL साउंड सिस्टम
अमेज़न Alexa वॉयस कमांड सपोर्ट
पावर्ड टेलगेट
पैनोरमिक सनरूफ
- ये भी पढ़ें खत्म हुआ इंतजार! Royal Enfield Classic 650 भारत में लॉन्च: दमदार लुक, फीचर्स और कीमत जानें
सेफ्टी फीचर्स में भी रहेगा आगे
Tata Curvv Dark Edition को लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके प्रमुख सुरक्षा फीचर्स इस प्रकार हैं:
मल्टीपल एयरबैग्स
360-डिग्री कैमरा
अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग
फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग
इंजन और परफॉर्मेंस
Tata Curvv Dark Edition के इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मौजूद रहेगा। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी।
लॉन्च डेट और संभावित कीमत
फिलहाल, Tata Motors ने Curvv Dark Edition की लॉन्चिंग डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसके डीलरशिप पर पहुंचने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है। उम्मीद है कि इसकी कीमत ₹12-₹15 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
अगर आप एक स्टाइलिश, हाई-टेक और सेफ्टी फीचर्स से भरपूर SUV की तलाश में हैं, तो Tata Curvv Dark Edition एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
- और पढ़ें IPL 2025 Dream11 Tips: KKR vs SRH मैच प्रीव्यू डिटेल्स , पिच re रिपोर्ट और फैंटेसी टीम सुझाव
- Savings Schemes for Disabled: दिव्यांगों के लिए बेस्ट 7 सेविंग्स स्कीम्स (2025 संपूर्ण गाइड हिंदी में)
- Ghibli की पॉपुलैरिटी के बाद OpenAI के CEO की X पर लिखा कुछ ऐसा लिखा, जिससे लोग
- Vivo V50 भारत में प्रीमियम डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च: जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
- Gmail में आया नया फीचर Purchases टैब, अब ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा हिसाब एक जगह - September 14, 2025
- Xiaomi 14 Civi अब शानदार ऑफर, Great Indian Festival में मिल रहा है 16 हजार के डिस्काउंट में - September 14, 2025
- गूगल ने सबके लिए लॉन्च किया फ्री वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म Google Vids, ऐसे करें यूज ! - September 14, 2025