Bihar Board 12th Topper Priya Jaiswal 2025: क्या बनना चाहती हैं Science टॉपर प्रिया जायसवाल? खुद से बताया आगे का पूरा प्लान

Bihar Board 12th Science Topper Priya Jaiswal 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के नतीजों में पश्चिम चंपारण के हरनाटांड़ की प्रिया जायसवाल ने विज्ञान संकाय में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Bihar Board 12th Topper Priya Jaiswal 2025: क्या बनना चाहती हैं Science टॉपर प्रिया जायसवाल? खुद से बताया आगे का पूरा प्लान

Science Tppper Priya Jaiswal Kaun hai ,: किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन को दिया।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पश्चिम चंपारण की बेटी ने रचा इतिहास

क्या बनना चाहती हैं Bihar Board Science Tppper Priya Jaiswal

बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर बनीं प्रिया जायसवाल

रोजाना आठ घंटे की पढ़ाई से मिली सफलता Priya Jaiswal

राजकीयकृत राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरनाटांड़ की छात्रा प्रिया पहले भी अपनी कड़ी मेहनत से बोर्ड परीक्षा के टॉप-10 में स्थान बना चुकी थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से ही ठान लिया था कि इंटर की परीक्षा में और बेहतर प्रदर्शन करना है।

Powersmind से बातचीत में प्रिया ने बताया, “जब मुझे पटना से फोन आया कि मैंने पूरे बिहार में टॉप किया है, तो पहले यकीन ही नहीं हुआ। जब नाम कन्फर्म हुआ, तब जाकर विश्वास हुआ कि मैंने सच में टॉप किया है।”

डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं

प्रिया का सपना है कि वे एमबीबीएस कर डॉक्टर बनें और समाज के वंचित वर्ग के लोगों का इलाज करें। उन्होंने बताया कि यह सफलता उनके सफर का केवल एक पड़ाव है, असली संघर्ष तो तब तक जारी रहेगा जब तक वे नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस में दाखिला नहीं ले लेतीं।

Priya Jaiswal परिवार और शिक्षा पृष्ठभूमि

प्रिया के पिता संतोष जायसवाल किसान और व्यवसायी हैं, जबकि उनकी मां रीमा जायसवाल गृहिणी हैं। बेहतर शिक्षा के लिए प्रिया का परिवार हरनाटांड़ में ही बस गया है।

उनकी बड़ी बहन सोनी जायसवाल साइंस से ग्रेजुएट होकर डीएलएड कर रही हैं, जबकि दूसरी बहन प्रीति जायसवाल, जो पहले बिहार में चौथा स्थान प्राप्त कर चुकी हैं, फिलहाल नीट की तैयारी कर रही हैं। उनके छोटे भाई आदित्य जायसवाल कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे हैं, जबकि सबसे छोटे भाई यशराज जायसवाल हरनाटांड़ में ही पढ़ाई कर रहे हैं।

प्रिया की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है।

Vinod
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top