Tesla 1st showroom in India : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता टेस्ला भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस स्थान के लिए डील फाइनल की है।
मुंबई के BKC में 4,000 स्क्वायर फीट में बनेगा Tesla show room
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला BKC में एक कॉमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट का एरिया लीज पर ले रही है। यहां वह अपने इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को शोकेस और सेल करेगी। इस जगह के लिए कंपनी 900 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से मासिक किराया करीब 35 लाख रुपए चुकाएगी। लीज एग्रीमेंट 5 साल के लिए तय हुआ है।
दिल्ली में भी खुलेगा अगला Tesla show room
मुंबई के बाद टेस्ला दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर खोल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि यह एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में स्थापित होगा। टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से अमेरिका दौरे के दौरान मुलाकात की थी, जिसके बाद कंपनी ने भारत में 13 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी।
अप्रैल तक भारत में शुरू होगी Tesla EV की सेल
BKC में शोरूम खोलने और भारतीय मार्केट में नौकरियों के अवसर देने के बाद उम्मीद की जा रही है कि टेस्ला अप्रैल 2025 तक भारत में एंट्री कर सकती है। हालांकि, शुरुआत में कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं लगाएगी। भारत में बेची जाने वाली कारें जर्मनी के बर्लिन-ब्रांडेनबर्ग गीगाफैक्ट्री से आयात की जाएंगी।
भारत में सस्ती EV लाने की तैयारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला भारत में सबसे किफायती EV मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 25,000 डॉलर (लगभग 21.71 लाख रुपए) हो सकती है। हालांकि, मौजूदा इंपोर्ट पॉलिसी के कारण भारत में इसकी कीमत बढ़कर 36 लाख रुपए तक पहुंच सकती है।
इंपोर्ट ड्यूटी में छूट से आसान होगी एंट्री
भारत सरकार इस साल अप्रैल में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी रोलआउट कर सकती है, जिससे EV कंपनियों पर इंपोर्ट ड्यूटी 15% तक सीमित रहेगी। अभी बाहर से आने वाली EVs पर 75% तक कस्टम ड्यूटी लगती है, लेकिन सरकार के साथ MoU साइन करने पर 35,000 डॉलर से ऊपर की कारों पर यह 15% ही होगी। यह छूट हर साल 8,000 कारों तक सीमित होगी।
- ये भी पढ़ें भारत में कब से होगी Tesla कार की बिक्री, क्या होगी कीमत? रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नए पदों के लिए भर्ती शुरू
EV मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए नई नीति
भारत सरकार ने देश को EV मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए ‘स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार्स इन इंडिया’ (SPMEPCI) को मंजूरी दी थी। इसके तहत विदेशी कंपनियों के लिए इंपोर्ट ड्यूटी 70% से घटाकर 15% कर दी गई है।
मॉडल 3 और मॉडल Y हो सकते हैं लॉन्च
शुरुआती दौर में Tesla EV मॉडल 3 और मॉडल Y लॉन्च कर सकती है, जिनकी ग्लोबल मार्केट में कीमत 44,000 डॉलर से अधिक है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में यह कीमत कुछ कम हो सकती है।
नए बदलावों पर एक नजर
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा।
दिल्ली में एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में दूसरा शोरूम बनने की संभावना।
अप्रैल 2025 तक भारत में सेल शुरू होने की उम्मीद।
इंपोर्ट ड्यूटी में छूट से EV की कीमतों में राहत।
बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना।
टेस्ला की भारत में एंट्री से EV मार्केट को नई गति मिलेगी और ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प होंगे।
- और पढ़ें Elon Musk: एलन मस्क 14वीं बार बने पिता, शिवॉन जिलिस ने बेटे सेल्डन लाइकर्गस को दिया जन्म
- मेंटल हेल्थ कितना सही है या कितना नहीं, एक्ट्रेस Ada Sharma ने बताया मानसिक स्वास्थ्य जांचने का तरीका, देखें
- Abdominal Exercises After SCI : रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद पेट के लिए टॉप 7 महत्वपूर्ण व्यायाम
- Korean Beauty Trend In India: भारत में कोरियन ब्यूटी क्यों हो रहा पॉपुलर ? जिसके पीछे लड़के-लड़कियां हो रहे दीवाने
- साल 2025 में ₹1000 से शेयर मार्केट ट्रेडिंग कैसे शुरू करें? आसान भाषा में हिंदी में पूरी गाइड - March 12, 2025
- Top 5 FD schemes: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन टॉप 5 एफडी स्कीम करें निवेश, - March 11, 2025
- Roshni Nadar : कौन है रोशनी नादर जो बन गई है भारत के साथ एशिया की सबसे अमीर बिजनेसवुमेन, अडानी अंबानी के बाद आता है नंबर - March 11, 2025