Pooja Hegde join of Cast Coolie Moive : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली‘ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की स्टारकास्ट में अब एक और बड़ा नाम जुड़ गया है
—पूजा हेगड़े। फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से पूजा हेगड़े के जुड़ने की घोषणा की है और उनका फर्स्ट लुक भी साझा किया है।
मेकर्स ने पोस्टर के जरिए किया खुलासा
फिल्म का निर्देशन और पटकथा लेखन खुद लोकेश कनगराज कर रहे हैं। पहले से ही फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया था। अब पूजा हेगड़े की एंट्री से दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “हां, आपने सही अंदाजा लगाया! ‘कुली’ के सेट से पूजा हेगड़े।”
Yes, you guessed it right!❤️🔥 @hegdepooja from the sets of #Coolie @rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @anbariv@girishganges @philoedit @Dir_Chandhru @PraveenRaja_Off pic.twitter.com/SThlymSeog
— Sun Pictures (@sunpictures) February 27, 2025
क्या आमिर खान भी दिखेंगे Coolie Moive में?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के कैमियो की भी चर्चा है। इससे पहले शाहरुख खान और रणवीर सिंह के नाम भी विशेष भूमिका के लिए सामने आए थे, लेकिन ये खबरें महज अफवाह साबित हुईं।
Coolie Moive इस साल होगी रिलीज
फिल्म ‘कुली’ इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है।
View this post on Instagram
दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया
Pooja Hegde के फिल्म से जुड़ने की खबर के बाद दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘देवा’ में वह शाहिद कपूर के साथ नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब दर्शकों को ‘कुली’ में पूजा हेगड़े की भूमिका का बेसब्री से इंतजार है।
- और पढ़ें Virat Kohli Net Worth: क्रिकेट, बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल, ‘किंग कोहली’, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लेते हैं करीब 11 करोड़ रुपये
- What is Vasant tea: आयुर्वेदिक वसंत टी क्या होता हैं: एक्सपर्ट ने बताया, सेहतमंद दिन की शुरुआत का बेहतरीन विकल्प
- दुनिया का सबसे Advanced Mushlim देश, जहां महिलाओं को मिलती है खुली आज़ादी, बिन ब्याही लड़की बन सकती है मां
- संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी द भूतनी का टीजर रिलीज,The Bhootnii हॉरर फिल्म में क्या है खास जाने ?
- Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें - March 12, 2025
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार - March 11, 2025
- Viral Dance Video in Delhi Metro: लड़की ने दिल्ली मेट्रो में किया धांसू डांस; यूजर्स ने इसलिए सुना दी खरी-खोटी - March 10, 2025