संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ का टीजर रिलीज,The Bhootnii हॉरर फिल्म में क्या है खास जाने ?

The Bhootnii Release Date: महाशिवरात्रि के खास मौके पर संजय दत्त ने अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ का टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी 'द भूतनी' का टीजर रिलीज,The Bhootnii हॉरर फिल्म में क्या है खास जाने ?

बीते दिन मेकर्स ने घोषणा की थी कि महाशिवरात्रि के दिन फिल्म के टाइटल का खुलासा किया गया, और वादे के मुताबिक न केवल नाम बताया गया बल्कि टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी शेयर की गई। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘द भूतनी’ में क्या है खास?

टीजर की झलकियों से साफ है कि मौनी रॉय फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभा रही हैं, जबकि सनी सिंह और पलक तिवारी एक कपल के रूप में नजर आएंगे। संजय दत्त इस फिल्म में The Bhootnii से टकराते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में हॉरर के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का देखने को मिलेगा।

The Bhootnii में संजय दत्त की नई पारी

The Bhootnii में संजय दत्त की नई पारी
Image Credit by Amar ujala

पिछले कुछ सालों में संजय दत्त कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं और उनके किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा है। लेकिन इस बार वह पॉजिटिव रोल में नजर आएंगे। वहीं, मौनी रॉय का लुक उनके ‘ब्रह्मास्त्र’ वाले अवतार की याद दिला रहा है।

हॉरर कॉमेडी फिल्मों का दौर

साल 2024 हॉरर फिल्मों के लिए बेहतरीन साबित हुआ।

अजय देवगन की ‘शैतान’ ब्लॉकबस्टर रही।

कम बजट में बनी ‘मुंज्या’ ने 130 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया।

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

अब संजय दत्त की ‘द भूतनी’ इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है। संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा – “इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है – #FridayThe18th!”

क्या The Bhootnii भी हॉरर कॉमेडी के इस शानदार सिलसिले को आगे बढ़ाएगी? यह तो 18 अप्रैल 2025 को ही पता चलेगा!

Arpna Dutta

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top