Viral news the Foreigner Girl kept crying: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक विदेशी लड़की को हाथ जोड़कर एक शख्स के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाते हुए देखा जा सकता है।
लड़की रहम की भीख मांग रही है, बार-बार कह रही है, “मुझे माफ कर दो, भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो!” लेकिन वह शख्स उसकी मिन्नतों की परवाह नहीं करता और आगे बढ़ जाता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट सकती है।
Foreigner Girl की वीडियो की सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
पहली नजर में यह वीडियो किसी गंभीर घटना का हिस्सा लगता है, लेकिन पूरी क्लिप देखने के बाद असली माजरा समझ में आता है। दरअसल, जिस बात पर लड़की इतना रो रही थी, वह कोई गंभीर मुद्दा नहीं, बल्कि लूडो गेम था!
- ये भी पढ़ें: Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ प्रयागराज संगम में निकला 100 फीट लंबा सांप? वायरल हो गया वीडियो, जानें सच्चाई !
लूडो की गोटी कटते ही जमीन पर लोट-पोट होने लगी लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स लड़की की मिन्नतों को अनदेखा कर अपने मोबाइल पर लूडो खेलते हुए उसकी गोटी काट देता है, तो लड़की जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती है। वीडियो को इस तरह फिल्माया गया है कि शुरुआत में किसी को अंदाजा ही नहीं लगेगा कि यह सिर्फ लूडो गेम के लिए हो रहा है।
Foreigner Girl की वीडियो हुआ सुपरवायरल
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @videshi__indian अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
लोग इस Foreigner Girl वीडियो को देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और इसे सबसे क्रिएटिव फनी वीडियो में से एक मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर मनोरंजन के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, यह वीडियो इसका बेहतरीन उदाहरण है!
- और पढ़ें Kulhad Pizza couple: MMS viral video के बाद कुल्हड़ पिज्जा फेम गुरप्रीत कौर ने हरियाणवी गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
- एक बार चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर दौड़ती है ये Lexus LF-ZC धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, केबिन है प्राइवेट जेट जैसा
- Shama Sikander Hot Pics: शमा सिकंदर का सिजलिंग अंदाज देख सोफिया अंसारी से कर लेंगे तौबा, बोल्ड फोटोशूट, देखें खूबसूरत तस्वीरें
- भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu कौन? जिनके लीक हुए MMS ने हिला डाला इंटरनेट
- Spider-Man 4 Release Date: पर्दे पर एक बार फिर स्पाइडर-मैन बन वापसी करेंगे Tom Holland, रिलीज डेट पर बड़ा खुलासा - February 22, 2025
- Mere Husband Ki Biwi Full Review In Hindi: जैकी, रकुल का साथ पाकर अर्जुन का सधा निशाना, भूमि और हर्ष बने कमजोर कड़ियां - February 22, 2025
- मुल्लों के निशाने पर रहने वाली,करोड़ों की मालकिन हैं Huma Quraishi, एक फिल्म का चार्ज करती हैं मोटी फीस, जानें नेटवर्थ - February 21, 2025