होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का जलवा! ‘धुरंधर’ की रफ्तार फिर तेज, क्या टूटेगा RRR का रिकॉर्ड?

Dhurandhar Box Office Collection Day 23: Ranveer Singh की फिल्म Dhurandhar 23वें दिन एक बार फिर वीकेंड का पूरा फायदा उठाती नजर आ रही है। तीसरे हफ्ते के बाद भी फिल्म की कमाई की रफ्तार थमी नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्राफ दोबारा ऊपर जाता दिख रहा है।

Dhurandhar Box Office Collection Day 23: वीकेंड पर फिर बढ़ी रफ्तार
Image Source By AI Gemini

तीन हफ्तों में दमदार प्रदर्शन

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह स्पाई थ्रिलर-एक्शन फिल्म रिलीज के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। तीन हफ्तों तक शानदार कमाई करने के बाद ‘धुरंधर’ ने भारत में अब तक रिलीज हुई टॉप फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

अब फिल्म के सामने एक नया बड़ा चैलेंज खड़ा है, जिसे पार करते ही इसके नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ सकता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अब तक कितनी कमाई कर चुकी है ‘Dhurandhar’

फिल्म ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते इसकी कमाई और तेज हुई और 253.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 172 करोड़ रुपये बटोर लिए।
22वें दिन फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 23वें दिन दोपहर 3:15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 7.2 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 654.7 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव संभव है।

‘RRR’ का रिकॉर्ड बना अगला टारगेट

अब ‘धुरंधर’ के सामने सबसे बड़ा चैलेंज RRR का रिकॉर्ड है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, Ram Charan और Jr NTR की ‘RRR’ भारत में 782.2 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।

इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ‘धुरंधर’ को अब करीब 123 करोड़ रुपये और कमाने होंगे।

क्यों आसान लग रहा है ये टारगेट

भले ही 123 करोड़ का आंकड़ा बड़ा लगे, लेकिन ‘धुरंधर’ की मौजूदा कमाई की स्पीड उम्मीद जगा रही है। जहां ‘RRR’ ने यह आंकड़ा 10 हफ्तों में छुआ था, वहीं रणवीर सिंह की फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 23 दिन हुए हैं।

23वें दिन की कमाई की तुलना करें तो ‘RRR’ ने सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 5.95 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘धुरंधर’ इसी दिन उससे लगभग तीन गुना ज्यादा कमा रही है। इससे साफ है कि जिन दिनों में ‘RRR’ की रफ्तार धीमी पड़ चुकी थी, उन्हीं दिनों में ‘धुरंधर’ तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर भी खतरा

सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ‘धुरंधर’ तेजी से आगे बढ़ रही है। ‘RRR’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 1230 करोड़ रुपये रहा था। वहीं रणवीर सिंह और Akshaye Khanna की ‘धुरंधर’ 22 दिनों में ही लगभग 1002 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है।

ऐसे में आने वाले दिनों में ‘RRR’ का यह रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहा है।

क्या टूटेगा एक और बड़ा रिकॉर्ड?

फिल्म की मौजूदा रफ्तार और वीकेंड पर मिल रहे सपोर्ट को देखते हुए साफ है कि ‘धुरंधर’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर और बड़े आंकड़े छू सकती है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या रणवीर सिंह की यह फिल्म घरेलू और वर्ल्डवाइड दोनों स्तर पर ‘RRR’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment