होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Peddi: दिल्ली शूट खत्म होते ही बढ़ा क्रेज, ‘चिकिरी चिकिरी’ के बाद राम चरण की फिल्म पर सबकी नजर

Upcoming Film Peddi 2026: ग्लोबल स्टार Ram Charan की अपकमिंग फिल्म Peddi को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 2026 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्मों में गिनी जा रही इस फिल्म को लेकर मेकर्स लगातार नए अपडेट्स शेयर कर रहे हैं।

Upcoming Film Peddi: सेट से आया नया अपडेट, बढ़ा दर्शकों का उत्साह
Upcoming Film Peddi: सेट से आया नया अपडेट, बढ़ा दर्शकों का उत्साह

Peddi Movie Update: हाल ही में फिल्म के सेट से सामने आई एक नई पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

पैन-इंडिया लेवल पर बड़ी तैयारी

Peddi में राम चरण के साथ Janhvi Kapoor लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के टीजर और सुपरहिट गाने ‘चिकिरी चिकिरी’ के रिलीज के बाद से ही यह प्रोजेक्ट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गाने की धुन और स्टेप्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर बज और भी तेज हो गया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

दिल्ली शूट शेड्यूल हुआ पूरा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PEDDI (@peddimovie)

फिल्म को लेकर बढ़ते उत्साह के बीच मेकर्स ने दिल्ली में चल रहे शूट से एक नया अपडेट शेयर किया है। टीम ने निर्देशक Buchi Babu Sana और सिनेमैटोग्राफर R. Rathnavelu की एक तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ बताया गया कि दिल्ली में फिल्म का एक अहम शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

मेकर्स के मुताबिक, इस शेड्यूल में खूबसूरत लोकेशन्स पर कुछ बेहद प्रभावशाली और विजुअली स्ट्रॉन्ग सीक्वेंस शूट किए गए हैं, जो फिल्म को भव्य लुक देने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मेकर्स का ऑफिशियल बयान

तस्वीर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि दिल्ली में Peddi का एक महत्वपूर्ण शेड्यूल पूरा हो चुका है, जहां शानदार विज़ुअल्स के साथ कई अहम सीन फिल्माए गए। साथ ही उन्होंने यह भी कन्फर्म किया कि फिल्म 27 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

‘चिकिरी चिकिरी’ बना इंटरनेशनल हिट

Peddi का गाना चिकिरी चिकिरी’ फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बनकर उभरा है। यह गाना अब तक 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हासिल कर चुका है और जापान, यूएई समेत कई देशों में इसके डांस स्टेप्स को लोग दोहराते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से यह गाना एक ग्लोबल सेंसेशन बन चुका है।

दमदार स्टारकास्ट और बड़ी रिलीज

Peddi में राम चरण और जाह्नवी कपूर के अलावा Jagapathi Babu, Shiva Rajkumar और Divyendu Sharma जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना कर रहे हैं और इसे 27 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है, Peddi को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment