होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

CES 2026 से पहले Samsung का बड़ा धमाका! TV, AC, फ्रिज से लेकर रोबोट वैक्यूम क्लीनर तक, Samsung ला रहा कई प्रोडक्ट्स

Samsung First Look 2026: सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look 2026 का टीजर जारी कर दिया है। इस इवेंट में कंपनी साल 2026 को लेकर अपने बड़े प्लान्स से पर्दा उठाने वाली है। खास बात यह है

CES 2026 से पहले Samsung का बड़ा धमाका!TV, AC, फ्रिज से लेकर रोबोट वैक्यूम क्लीनर तक, Samsung ला रहा कई प्रोडक्ट्स
Samsung First Look 2026 का टीजर जारी

Samsung Galaxy S26 leaks: कि सैमसंग का यह इवेंट दुनिया के सबसे बड़े टेक शो CES 2026 से ठीक दो दिन पहले आयोजित किया जाएगा, जहां ब्रांड अपने आने वाले प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी की झलक दिखा सकता है।

CES 2026 से पहले Samsung की बड़ी तैयारी

Samsung upcoming devices: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2026 की शुरुआत 6 जनवरी से होने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी दुनिया भर की टेक कंपनियां अपने नए इनोवेशन पेश करेंगी। पिछले कुछ दिनों से कई ब्रांड्स अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर रहे हैं

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

और अब सैमसंग ने भी First Look 2026 के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। इस इवेंट में कंपनी अपने फ्यूचर विजन के साथ-साथ नए डिवाइसेस को लेकर अहम जानकारी दे सकती है।

First Look 2026 में क्या होगा खास

Samsung का First Look 2026 इवेंट CES से पहले स्टार्ट होगा। इस इवेंट में कंपनी AI बेस्ड होम अप्लायंसेस को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही सैमसंग अपने आने वाले स्मार्टफोन्स की भी झलक दिखा सकती है।

इवेंट में कंपनी के टॉप एग्जीक्यूटिव्स हिस्सा लेंगे और इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट व यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, ताकि दुनियाभर के यूजर्स इसे देख सकें।

AI बेस्ड Bespoke अप्लायंसेस पर रहेगा फोकस

सैमसंग पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि CES 2026 में वह अपने किचन अप्लायंसेस की नई रेंज लॉन्च करेगा। इन नए अप्लायंसेस में एडवांस AI इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Google Gemini और Google Cloud बेस्ड फीचर्स जोड़े जाएंगे।

कंपनी के अपकमिंग लाइनअप में Bespoke AI रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, साइड-इन रेंज और नया Bespoke AI वाइन सेलर शामिल हो सकता है।

स्मार्ट होम को और आसान बनाएंगे नए प्रोडक्ट्स

सैमसंग का दावा है कि उसके नए AI प्रोडक्ट्स यूजर्स की रोजमर्रा की जिंदगी को और आसान बनाएंगे। CES 2026 में कंपनी Bespoke AI एयर ड्रेसर, Bespoke AI लॉन्ड्री कॉम्बो, WindFree एयर कंडीशनर और अपना फ्लैगशिप रोबोट वैक्यूम क्लीनर भी पेश कर सकती है।

इन सभी डिवाइसेस को स्मार्ट होम एक्सपीरियंस को अगले लेवल पर ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।

Galaxy S26 और Tri-Fold फोन की भी उम्मीद

होम अप्लायंसेस के अलावा First Look 2026 इवेंट में Samsung अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स को भी टीज कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी Samsung Galaxy S26 सीरीज की पहली झलक दिखाए। इसके साथ ही सैमसंग का चर्चित ट्राई-फोल्ड फोन भी ग्लोबल मार्केट में इंट्रोड्यूस किया जा सकता है।

Galaxy Z TriFold पहले ही कोरियन मार्केट में लॉन्च हो चुका है, लेकिन अब तक इसे ग्लोबली पेश नहीं किया गया है।

टेक वर्ल्ड की नजरें Samsung पर

CES 2026 से पहले Samsung का First Look 2026 इवेंट काफी अहम माना जा रहा है। AI, स्मार्ट होम और फोल्डेबल टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी क्या नया लेकर आती है, इस पर पूरी टेक इंडस्ट्री की नजरें टिकी रहेंगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment