Realme Pad 3 launch date: रियलमी साल 2026 की शुरुआत अपने यूजर्स के लिए एक नए टैबलेट के साथ करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि realme Pad 3 को realme 16 Pro Series के साथ 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
Realme Pad 3 price in India : ब्रांड का फोकस साफ तौर पर स्टूडेंट्स, यंग यूजर्स और बजट सेगमेंट पर है, ताकि कम कीमत में ज्यादा काम का डिवाइस दिया जा सके।
“The Smartest Tablet for Students” पर फोकस
Best tablet for students 2026:
कंपनी realme Pad 3 को “The Smartest Tablet for Students” के तौर पर पेश कर रही है। यह टैबलेट “Smart Learning. Less Charging.” की फिलॉसफी पर बेस्ड होगा। रियलमी का दावा है कि इसमें लंबी बैटरी लाइफ, स्मार्ट प्रोडक्टिविटी फीचर्स और स्टूडेंट-फ्रेंडली डिजाइन का ऐसा कॉम्बिनेशन मिलेगा, जो पढ़ाई और डेली यूज़ दोनों के लिए भरोसेमंद साबित होगा।
AI-बेस्ड लर्निंग बनेगी खास पहचान
realme Pad 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका AI-बेस्ड लर्निंग एक्सपीरियंस माना जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, यह टैबलेट नोट्स बनाने, स्टडी मैटेरियल को ऑर्गनाइज करने और कॉन्सेप्ट्स को जल्दी समझने में मदद करेगा। लंबे स्टडी सेशन्स को ध्यान में रखते हुए इसे स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में तैयार किया गया है, जिससे इसे बैग में कैरी करना आसान रहेगा।
नोटबुक-इंस्पायर्ड डिस्प्ले और स्टडी कम्फर्ट
डिस्प्ले के मामले में realme Pad 3 में नोटबुक-इंस्पायर्ड स्क्रीन मिलने की बात सामने आई है, जिसे खासतौर पर पोर्ट्रेट मोड के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले आंखों पर कम दबाव डालेगी और लंबे समय तक पढ़ने में बेहतर कंफर्ट देगी।
ऑनलाइन क्लासेज, ई-बुक्स और सेल्फ स्टडी के दौरान इसका फायदा साफ तौर पर महसूस किया जा सकेगा। साथ ही, कीबोर्ड और स्टाइलस जैसी एक्सेसरीज भी अलग से लॉन्च की जा सकती हैं।
लीक स्पेसिफिकेशंस में क्या सामने आया
लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो टिप्स्टर Abhishek Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस टैबलेट से जुड़ी अहम जानकारी शेयर की है। उनके मुताबिक, realme Pad 3 में MediaTek Dimensity 7300 Max प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 11.6-इंच का 2.8K LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स तक हो सकती है।
कैमरा और बैटरी पर भी दमदार
कैमरा सेटअप में टैबलेट के फ्रंट और रियर दोनों तरफ 8MP कैमरा मिलने की संभावना है, जो ऑनलाइन क्लासेज और वीडियो कॉल्स के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। पावर के लिए इसमें 12,200mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह टैबलेट पूरे दिन साथ निभा सकेगा।
भारत में किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में realme Pad 3 का मुकाबला सीधे तौर पर Samsung Galaxy Tab A11 Plus और Lenovo Idea Tab 5G जैसे टैबलेट्स से माना जा रहा है। हालांकि, कीमत और फीचर्स के संतुलन के चलते realme Pad 3 स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा आकर्षक ऑप्शन बन सकता है।
कहां मिलेगी बिक्री और आगे क्या
realme Pad 3 की बिक्री realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के जरिए की जाएगी। अगर आप नए साल में पढ़ाई या डेली यूज़ के लिए नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं, तो realme Pad 3 एक मजबूत दावेदार साबित हो सकता है। इसकी कीमत और फाइनल फीचर्स से जुड़ी पूरी जानकारी 6 जनवरी को लॉन्च के दिन सामने आएगी।
- और पढ़ें MacBook Air M4 हुआ सस्ता, बैंक ऑफर के साथ मिल रहा ₹18,000 सस्ता, साल की आखिरी सेल में बंपर ऑफर
- SCI के बाद एंकल में कड़ापन क्यों होता है, एंकल का कड़ापन कम करने और मांसपेशियों को रिलैक्स करने के असरदार तरीके व टूल्स
- Huawei Watch GT 6 Pro भारत में लॉन्च: 21 दिन की बैटरी और ECG फीचर के साथ धांसू स्मार्टवॉच
- Wrinkles in Young Age: जवानी में झुर्रियां आने की वजह सिर्फ उम्र नहीं, आपकी ये 6 आदतें भी जिम्मेदार हैं
- बॉलीवुड से वेब सीरीज तक: Esha Gupta की नेटवर्थ, कार कलेक्शन और लग्जरी लाइफस्टाइल
- YouTube Silver Button कैसे और कब मिलता है,10 हजार व्यूज पर कितनी होती है कमाई? - January 8, 2026
- Third Party Apps क्या होती हैं? फायदे, नुकसान और इस्तेमाल से पहले जानने वाली जरूरी बातें - January 8, 2026
- Instagram Reels से पैसे कैसे मिलते हैं? 10K Views पर कितनी होती है कमाई – जानकर चौंक जाएंगे - January 8, 2026