होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Tara Sharma ने की ‘धुरंधर’ और Akshaye Khanna की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

Akshaye Khanna Tara Sharma Friendship: फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रिलीज़ के बाद से ही यह फिल्म लगातार चर्चा में है और इसमें नजर आए किरदारों की अभिनय क्षमता की खूब सराहना की जा रही है।

Tara Sharma ने की ‘धुरंधर’ और Akshaye Khanna की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

Who is Tara Sharma: अब इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं एक्ट्रेस और अक्षय खन्ना की बचपन की दोस्त तारा शर्मा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट लिखकर अक्षय की एक्टिंग और मेहनत की दिल खोलकर तारीफ की है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

तारा शर्मा बोलीं—हमारा Insta फीड ‘धुरंधर’ से भरा पड़ा है!

Akshaye Khanna X Girlfriend Tara Sharma : तारा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अक्षय खन्ना को बधाई देते हुए लिखा,

“बहुत-बहुत बधाई अक्षय! हमने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन हमारा पूरा इंस्टा फीड ‘धुरंधर’ से भरा पड़ा है—खासकर आपकी धांसू एंट्री और सुपरहिट गाना! आपको और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।”

तारा ने आगे बताया कि उन्होंने और अक्षय ने बचपन में कई ड्रामा और आर्ट्स एक्टिविटीज साथ की थीं। बचपन से ही साफ दिखता था कि अक्षय एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाएंगे।

“आप सबसे प्राइवेट इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं” — Tara Sharma

अपने पोस्ट में तारा ने अक्षय की मेहनत, डेडिकेशन और प्राइवेट नेचर का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा:
“शायद आप सबसे प्राइवेट इंसान हैं जिन्हें मैं जानती हूं। आपकी चुपचाप की गई कड़ी मेहनत का फल मिलते हुए देखकर सचमुच बहुत खुशी हो रही है।”

पुरानी तस्वीरें शेयर कर किया Flashback

तारा ने अपनी और अक्षय की पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें उनके और दोस्तों की बचपन वाली मस्ती साफ नजर आती है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा,
“ये फ्लैशबैक फोटोज आपके ‘नो फोटो’ ऑरा से पहले की हैं!”

आपको बता दें कि अक्षय खन्ना सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं, फिर भी तारा ने पोस्ट में उन्हें टैग करते हुए कहा कि भले ही वह किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनकी खुशी बांटने के लिए टैग करना जरूरी था।

पूरी टीम को दी शुभकामनाएं

पोस्ट के अंत में तारा शर्मा ने रणवीर सिंह, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, निर्देशक आदित्य धर और पूरी कास्ट-क्रू को शुभकामनाएं देते हुए लिखा—
“आगे बढ़ो, ऊपर बढ़ो… नजर न लगे!”

फिल्म के प्रति मिल रही ऐसी सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से साफ झलकता है कि ‘धुरंधर’ दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है। अक्षय खन्ना और तारा शर्मा भले ही आज अपने-अपने रास्तों पर हों, लेकिन उनकी दोस्ती अभी भी उतनी ही मजबूत है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment