Ravichandran Ashwin Sunny Leone Post: आईपीएल ऑक्शन का माहौल गर्म है और इसी बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया। अश्विन ने अचानक सनी लियोनी की तस्वीर शेयर कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई।
Ashwin Viral News: फैंस यह समझ ही नहीं पाए कि अश्विन आखिर कहना क्या चाहते हैं। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया— “भाई, ये किस लाइन में आ गए आप?” वहीं कई यूजर्स ने अकाउंट हैक होने तक की आशंका जता दी। यहां तक कि कुछ फैंस ने एक्स के AI टूल Grok से भी सवाल पूछ डाला।
क्या था अश्विन के पोस्ट का मतलब?
IPL 2026 Auction News: दरअसल अश्विन अपने पोस्ट के जरिए किसी खिलाड़ी की ओर मजेदार अंदाज में इशारा कर रहे थे। उन्होंने सनी लियोनी की फोटो के साथ चेन्नई की संधू स्ट्रीट की तस्वीर शेयर की।
@
👀 👀 pic.twitter.com/BgevYfPyPJ
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 9, 2025
तमिल भाषा में “संधू” का मतलब होता है पतली गली (Narrow Lane)। इस तरह अश्विन “सनी + संधू” यानी सनी संधू की ओर इशारा कर रहे थे।
कौन हैं सनी संधू?
सनी संधू इस वक्त घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं और अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 30 रन ठोक कर टीम को जीत दिलाई।
उस मैच में तमिलनाडु को आखिरी चार ओवर में 40 रन चाहिए थे और छह विकेट गिर चुके थे। ऐसे मुश्किल समय में सनी संधू ने चेतन सकारिया के एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए और मैच का पासा पलट दिया।
आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे सनी संधू
सनी संधू का नाम अब आईपीएल ऑक्शन 2026 की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है, जो 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा। 22 वर्षीय सनी एक ऑलराउंडर हैं। वह दमदार बल्लेबाजी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है।
माना जा रहा है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में सनी संधू ऑक्शन में सबको चौंका सकते हैं। अश्विन का वायरल पोस्ट भी इसी उभरते सितारे की ओर इशारा कर रहा था।
- और पढ़ें Device Security Tips: फोन और लैपटॉप को लंबे समय तक रीस्टार्ट न करना पड़ सकता है भारी, जानिए सही तरीका
- Watch में भी अब WhatsApp चैट रिप्लाई फीचर: बिना फोन निकाले भेजें मैसेज, इमोजी और वॉयस नोट
- Taylor Swift Referenced Marriage in Her Song Lyrics From Paper Rings to So High School
- Redmi 15C 5G की भारत में लॉन्च डेट पक्की — 3 दिसंबर 2025 को होगा लॉन्च, मिले दमदार फीचर्स की झलक
- क्रिकेट, बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल, ‘किंग कोहली’, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लेते हैं करीब 11 करोड़ रुपये - January 15, 2026
- WPL 2026 शुरू! शेड्यूल से लेकर फाइनल तक, जानिए चौथे सीजन की हर बड़ी बात - January 7, 2026
- WPL Players की खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस, Photos देख पहली नजर में दे बैठेंगे दिल - January 7, 2026