Poco C85 5G launch Date in India: Xiaomi के सब-ब्रांड Poco जल्द ही भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Poco C85 5G लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी लॉन्चिंग का टीज़र जारी किया है।
Poco C85 5G price In India:Flipkart पर इसके लिए एक खास माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। इससे साफ है कि फोन की भारत में एント्री अब बहुत नज़दीक है।
50MP AI कैमरे के साथ आएगा Poco C85 5G
कंपनी ने पुष्टि की है कि Poco C85 5G में 50 मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इंटरनेशनल वर्ज़न के कैमरा फीचर्स को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि भारत में आने वाला मॉडल भी 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग और AI एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल और डिज़ाइन डिटेल्स सामने
Poco C85 5G की बिक्री Flipkart पर होने वाली है। माइक्रोसाइट पर दिखाए गए डिजाइन के अनुसार फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच, राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन, और एक नया पर्पल कलर विकल्प मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल बताया गया है।
Google Play Console लिस्टिंग के मुताबिक फोन का मॉडल नंबर 2508CPC2BI है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स का अनुमान लगाया गया है।
भारत में मिल सकता है Dimensity 6100+ प्रोसेसर
प्लेटफॉर्म टीज़र्स के अनुसार Poco C85 5G भारत में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आ सकता है। यह एक बजट 5G प्रोसेसर है, जो स्मूद मल्टीटास्किंग और बेहतर पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है।
इंटरनेशनल मॉडल में कंपनी ने MediaTek Helio G81-Ultra का इस्तेमाल किया है, यानी भारतीय संस्करण में प्रोसेसर अपग्रेड होने की पूरी संभावना है।
इंटरनेशनल वर्ज़न के स्पेसिफिकेशन्स
ग्लोबल मॉडल में Poco C85 5G में
- 6.9-इंच LCD 120Hz डिस्प्ले,
- TÜV Rheinland द्वारा प्रमाणित आई प्रोटेक्शन ‘रीडिंग मोड’,
- 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस,
- Android 15 आधारित HyperOS 2,
- 50MP रियर कैमरा + 8MP फ्रंट कैमरा,
- 6000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग,
जैसे फीचर्स मिलते हैं। भारत में कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है, खासकर प्रोसेसर को लेकर।
भारत में लॉन्च से पहले बढ़ी उत्सुकता
Poco C सीरीज अपनी किफायती कीमत और बैटरी-परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। ऐसे में Poco C85 5G भारतीय मार्केट में बजट 5G सेगमेंट में बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव होने के बाद उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही लॉन्च डेट की भी आधिकारिक घोषणा कर देगी।
- और पढ़ें सर्दियों में बढ़ जाता है जोड़ दर्द? जानिए डॉक्टरों द्वारा बताए 7 विंटर टिप्स, जो घुटनों–कमर के दर्द और जकड़न से देंगे राहत
- IPL से बाहर! क्यूं हटे Maxwell? IPL छोड़ने की असली वजह जानकर हर कोई Shocked!
- क्या डूब सकती है Avatar 3? भारत की ठंडी प्रतिक्रिया के बाद डायरेक्टर का बड़ा फैसला
- Tata Motors Demerger: अब Tata Motors नहीं, बनेगा Tata Passenger Vehicles! जानिए पूरा मामला
- YouTube Silver Button कैसे और कब मिलता है,10 हजार व्यूज पर कितनी होती है कमाई? - January 8, 2026
- Third Party Apps क्या होती हैं? फायदे, नुकसान और इस्तेमाल से पहले जानने वाली जरूरी बातें - January 8, 2026
- Instagram Reels से पैसे कैसे मिलते हैं? 10K Views पर कितनी होती है कमाई – जानकर चौंक जाएंगे - January 8, 2026