होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Avatar 3 आ रही है धूम मचाने! 5 दिसंबर से बुकिंग शुरू—दिसंबर की दो बॉलीवुड फिल्मों पर संकट

Avatar 3 advance booking Start: हॉलीवुड की सबसे बड़ी और जबरदस्त फिल्म फ्रेंचाइज़ी में शामिल अवतार का तीसरा पार्ट दिसंबर में रिलीज होने जा रहा है। जेम्स कैमरून की फिल्मों का अपना ही क्रेज है और इसका असर भारत में भी साफ नजर आ रहा है।

Avatar 3 आ रही है धूम मचाने! 5 दिसंबर से बुकिंग शुरू—दिसंबर की दो बॉलीवुड फिल्मों पर संकट
Hollywood Movie News Hindi

Avatar 3 vs Bollywood movies: ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग की तारीख भी सामने आ चुकी है, जिसे जानकर फैन्स और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ सीरीज

James Cameron Avatar 3: जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ सीरीज का अपना अलग ही दबदबा है। जैसे ही निर्देशक इस फ्रैंचाइज़ी की नई फिल्म पर काम शुरू करते हैं, वह उसी समय दुनिया की सबसे चर्चा वाली फिल्म बन जाती है। ‘Avatar: The Way of Water’ यानी ‘अवतार 2’ ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

उसके तुरंत बाद से ही दर्शकों का ध्यान अवतार 3’ पर टिक गया। अब दो साल के लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म की रिलीज नजदीक आ चुकी है।

‘अवतार 3’ की एडवांस बुकिंग 5 दिसंबर से शुरू

जेम्स कैमरून पहले ही बता चुके थे कि Avatar 3’ को 19 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। अब जब फिल्म की रिलीज में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि एडवांस बुकिंग कब खुलेगी? रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में 5 दिसंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।

यह एक्साइटमेंट कैसी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि BookMyShow पर 10 लाख से अधिक लोगों ने फिल्म को ‘Interested’ मार्क किया है। ऐसा रिस्पॉन्स अभी तक सिर्फ ‘बाहुबली’ और ‘KGF 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मिला था। यह साफ संकेत है कि ‘अवतार 3’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी चुनौती पेश करने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avatar (@avatar)

दो बड़े बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए खतरा बन सकती है ‘Avatar 3’

दिसंबर में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं पहला रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ (5 दिसंबर) को और दूसरी कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ (25 दिसंबर) को आ रहा है। और अवतार 3’ इन दोनों फिल्मों के बीच आ रही है।

‘धुरंधर’ को बड़े बिज़नेस के लिए कम से कम दो हफ्तों का क्लीन विंडो चाहिए, लेकिन ठीक दो हफ्ते बाद 19 दिसंबर को ‘अवतार 3’ सिनेमाघरों में उतर जाएगी।

दूसरी ओर, कार्तिक की फिल्म को तो और बड़ी चुनौती का सामना करना होगा क्योंकि यह ‘Avatar 3’ के महज़ छह दिन बाद रिलीज हो रही है। यदि ‘अवतार 3’ पहले ही वीकेंड में धमाका कर देती है, तो उसका प्रभाव दूसरे हफ्ते तक भी बना रहेगा, जिससे नई बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।

फैमिली ऑडियंस का बजट—किसे मिलेगा फायदा?

फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा सच यह है कि फैमिली और मिडल क्लास दर्शक महीने में एक या दो फिल्मों पर ही पैसा खर्च करते हैं। ऐसे में तुलना की जाए तो ‘अवतार 3’ बड़ी स्केल, शानदार विजुअल्स और ग्लोबल hype के कारण दर्शकों की पहली पसंद बन सकती है।

इससे साफ है कि 5 दिसंबर को एडवांस बुकिंग खुलते ही हालात का अंदाजा लग जाएगा। और यह भी कि बॉलीवुड की दोनों फिल्मों का बिज़नेस किस तरह प्रभावित होगा।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment