iQOO Black Friday sale: Amazon पर चल रही Black Friday Sale 2025 स्मार्टफोन खरीदारों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस सेल में iQOO, Redmi, Xiaomi, OnePlus और Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स के फोन्स पर बेहतरीन डील्स उपलब्ध हैं।।
Amazon Black Friday sale 2025: अगर आपका प्लान कम कीमत में एक पावरफुल फोन खरीदने का है, तो iQOO के स्मार्टफोन्स इस बार आपको बड़ी बचत करवा सकते हैं। यह सेल 28 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक लाइव रहेगी।
iQOO फोन्स पर मिल रहा है 80% तक का डिस्काउंट
Black Friday smartphone deals India: Black Friday सेल में iQOO की Z सीरीज और Neo सीरीज पर जबरदस्त कटौती देखने को मिल रही है। iQOO Z10x इस सेल की सबसे चर्चित डील में शामिल है, जिसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 17,499 रुपये है। वहीं iQOO Neo 10 5G भी डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये में उपलब्ध है,
जिसकी वास्तविक कीमत 36,999 रुपये है। इस फोन की परफॉर्मेंस और फीचर्स इसे हाई-परफॉर्मेंस यूज़र्स के लिए एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।
Z सीरीज के मॉडल्स पर अच्छी बचत का मौका
iQOO Z10R भी सेल में शानदार ऑफर के साथ मिल रहा है। इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असल कीमत 23,499 रुपये है। अगर आप एक फोन खरीदना चाहते हैं जिसमें कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस का अच्छा बैलेंस मिले, तो यह मॉडल एक सही विकल्प हो सकता है।
इसी तरह iQOO Neo 10R भी 23,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसका प्राइस 31,999 रुपये है, जिससे खरीदारों को काफी बचत हो जाएगी।
iQOO Z10 Lite 5G बन रहा है सबसे बजट-फ्रेंडली विकल्प
कम बजट वाले लोगों के लिए iQOO Z10 Lite 5G सेल की सबसे आकर्षक डील है। फोन का सेल प्राइस 10,749 रुपये है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 13,999 रुपये है। इस बजट में 5G फीचर और मजबूत परफॉर्मेंस के साथ ऐसा विकल्प मिलना मुश्किल है।
इसके अलावा iQOO Z10 भी 18,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जिस पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
एक्सचेंज और बैंक ऑफर से खरीद सकते हैं और सस्ते में फोन
सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहे हैं। इसका मतलब है कि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके नए फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। साथ ही विभिन्न बैंक ऑफर्स के चलते कुल डिस्काउंट और बढ़ सकता है, जिससे स्मार्टफोन खरीदना पहले से ज्यादा आसान और किफायती बन जाता है।
नया स्मार्टफोन खरीदने का यह है सबसे सही समय
अगर आप लंबे समय से नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। सिर्फ iQOO ही नहीं, बल्कि Samsung, OnePlus, Xiaomi और Redmi जैसे ब्रांड्स पर भी शानदार ऑफर उपलब्ध हैं। 1 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में कई आकर्षक डील्स हैं, जिन्हें मिस करना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
- और पढ़ें Loan Closure vs Loan Settlement: जानिए कौन सा विकल्प है आपके लिए सही
- IPL 2026 Retention List: ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में रिटेन कर रचा इतिहास
- 200 रुपये से कम में Jio के धमाकेदार प्लान—डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री OTT बेनिफिट
- Kidney Health: किडनी को हेल्दी रखने के लिए किन फूड्स से दूरी बनाएं और क्या जरूर खाएं?
- Lava का सबसे खतरनाक Gaming Beast! Play Max 5G सिर्फ 12,000 में आ रहा है मार्केट हिलाने - December 2, 2025
- Apple का 5.6mm वाला सुपर स्लिम फोन iPhone Air हुआ सस्ता—नई कीमत चौंका देगी! - December 2, 2025
- Honor Play 60A 5G: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक, क्या होगा 15 हजार के अंदर का नया धमाका फोन? - December 2, 2025