होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

WhatsApp पर ये मेसेज किया तो हो जाएगी सीधा जेल, I4C ने जारी की बड़ी चेतावनी

WhatsApp Mule Scam: सोशल मीडिया पर घूमते हुए आपने भी ऐसे अनगिनत मैसेज देखे होंगे—“घर बैठे कमाओ”, “बस एक टास्क पूरा करो और पैसे कमाओ”, “0 निवेश में हजारों कमाएं”। ये ऑफर जितने आकर्षक दिखते हैं, उतने ही खतरनाक हैं।

WhatsApp पर ये मेसेज किया तो हो जाएगी सीधा जेल, I4C ने जारी की बड़ी चेतावनी

WhatsApp QR Code Scam: दरअसल, गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला Indian Cyber Crime Coordination Center (I4C) ने साफ चेतावनी दी है कि ये संदेश एक बड़े साइबर फ्रॉड का हिस्सा हैं, जिसके जरिए स्कैमर्स आपका वॉट्सएप अकाउंट पूरी तरह हाईजैक कर लेते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कैसे शुरू होता है यह स्कैम?

WhatsApp Hack Warning: इस पूरे धोखे की शुरुआत सोशल मीडिया पर दिए गए ‘ऑनलाइन अर्निंग’ वाले विज्ञापनों से होती है। आपको बताया जाता है कि बस एक छोटा-सा डिजिटल टास्क करना है—जैसे किसी लिंक को शेयर करना, वीडियो लाइक करना या वेबसाइट विज़िट करना।

इसके बाद स्कैमर्स आपको एक वेबसाइट पर ले जाते हैं जहाँ एक WhatsApp Web का QR कोड दिखाया जाता है।

उन्हें यह बताना होता है कि कोड तभी स्कैन होगा जब आप “रजिस्ट्रेशन कंप्लीट” करेंगे। जैसे ही आप इस QR कोड को स्कैन करते हैं, आपका वॉट्सएप उसी तरह किसी अनजान डिवाइस पर खुल जाता है, जैसे आप खुद लैपटॉप में WhatsApp Web चलाते हैं।

इसके बाद क्या होता है? पूरा कंट्रोल स्कैमर्स के पास चला जाता है

WhatsApp Online Earning Scam:एक बार वॉट्सएप लिंक हो गया, तो फिर ठगों को आपकी:

पूरी चैट

कॉन्टैक्ट लिस्ट

मैसेज भेजने, डिलीट करने

और अकाउंट का दुरुपयोग करने

की पूरी पहुंच मिल जाती है।

आपको कोई अलर्ट भी नहीं मिलता—आपका वॉट्सएप चुपचाप किसी और के हाथ में चला जाता है। इसी वजह से इसे WhatsApp Mule Scam कहा जा रहा है, क्योंकि स्कैमर्स आपका नंबर ‘म्यूल’ की तरह इस्तेमाल करते हैं ताकि ठगी आपसे करवाएं, और पकड़े जाने पर कानूनी जिम्मेदारी भी आपकी बने।

कैसे होता है आपका नंबर इंटरनेशनल फ्रॉड में इस्तेमाल?

I4C के अनुसार, इन हाइजैक्ड वॉट्सएप अकाउंट्स का उपयोग—

फिशिंग लिंक्स भेजने

निवेश के नाम पर ठगी करने

अंतरराष्ट्रीय पैसों की ठगी के लिए

नकली इमरजेंसी मैसेज भेजने

के लिए किया जाता है।

चूंकि मैसेज आपके नंबर से भेजे जाते हैं, सामने वाला बिना शक के भरोसा करता है। और जब मामला जांच तक जाता है, तो पुलिस सबसे पहले आपके नंबर को ट्रेस करती है—यानी मुश्किल में फंसते हैं आप।

कैसे बचें इस WhatsApp Mule Scam से?

अपना वॉट्सएप सुरक्षित रखना बेहद आसान है, बस थोड़ी सतर्कता जरूरी है:

किसी भी अनजान QR कोड को कभी स्कैन न करें, चाहे ऑफर कितना भी आकर्षक क्यों न हो।

WhatsApp में जाएं → Linked Devices और देखें कि कोई अनजान डिवाइस तो नहीं।

टू-स्टेप वेरिफिकेशन (6-digit PIN) ज़रूर ऑन रखें।

कोई भी कंपनी या जॉब प्रोवाइडर आपको वॉट्सएप लिंक करने या अकाउंट किराए पर देने को नहीं कहता।

याद रखें—कुछ पैसों का लालच आपका वॉट्सएप, आपकी पहचान और आपकी डिजिटल प्राइवेसी सब छीन सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment