होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का एक्टिंग में धमाकेदार एंट्री! पिता के नए बैनर तले करेंगी स्टेज डेब्यू

Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi Debut: हर बार की तरह इस बार भी अभिनेता पंकज त्रिपाठी सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि उनकी बेटी की नई शुरुआत है। मिर्जापुर के कालीन भैया बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले पंकज अब अपनी विरासत आगे बढ़ते देख रहे हैं।

Pankaj Tripathi की बेटी सिनेमा में धाक जमाने को तैयार, Lailaaj से डेब्यू कर रहीं आशी त्रिपाठी

Aashi Tripathi Debut In Bollywood:  उनकी बेटी आशी त्रिपाठी (Aashi Tripathi) ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है, और पिता की तरह मंच से ही अपना सफर शुरू करने जा रही हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

थिएटर से वापसी और नया प्रोडक्शन बैनर

Pankaj Tripathi की बेटी सिनेमा में धाक जमाने को तैयार, Lailaaj से डेब्यू कर रहीं आशी त्रिपाठी
Image Source By X

पंकज त्रिपाठी अपने करियर की शुरुआत थिएटर से कर चुके हैं, और अब वह लंबे समय बाद इसी मंच पर वापसी कर रहे हैं—लेकिन एक नए किरदार में। उन्होंने अपनी पत्नी और बिजनेस मैनेजर मृदुला त्रिपाठी के साथ मिलकर एक नया थिएटर प्रोडक्शन बैनर ‘रूपकथा रंगमंच’ लॉन्च किया है। इसी बैनर के तहत उनका पहला प्रोजेक्ट भी सामने आने वाला है।

पंकज की बेटी आशी का स्टेज डेब्यू—प्ले ‘Lailaaj’ से शुरुआत

रूपकथा रंगमंच के पहले प्रोजेक्ट का नाम है ‘Lailaaj’, जिसे फैज मोहम्मद खान निर्देशित कर रहे हैं। खास बात यह है कि इसी प्ले के जरिए पंकज त्रिपाठी की 18 वर्षीय बेटी आशी त्रिपाठी अपना थिएटर डेब्यू करेंगी। वह इस प्ले में लीड भूमिका निभाएंगी और लाइव परफॉर्मेंस देंगी।

पंकज और उनकी पत्नी अपनी बेटी की इस नई शुरुआत से बेहद उत्साहित और खुश हैं।

पहले भी कर चुकी हैं कैमरे के सामने काम

थिएटर से डेब्यू से पहले आशी स्क्रीन पर भी नजर आ चुकी हैं। पिछले साल वह मैनाक भट्टाचार्या के साथ म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ (Rang Daaro Song) में दिखाई दी थीं। हालांकि वह सोशल मीडिया और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहती हैं, मगर एक्टिंग के प्रति उनकी रुचि और मेहनत लगातार बढ़ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mridula Tripathi (@mrids_)

वर्तमान में आशी थिएटर और म्यूजिक वीडियो पर फोकस कर रही हैं, जबकि फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment