होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

SS Rajamouli की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ में Priyanka Chopra की धांसू वापसी! महेश बाबू-राजामौली ने फीस तक छोड़ दी

Priyanka Chopra News: फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली इन दिनों अपनी मेगा-बजट फिल्म ‘वाराणसी’ (Varanasi) को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कई वजहों से खास है—पहली बार राजामौली सुपरस्टार महेश बाबू के साथ काम कर रहे हैं और लंबे समय बाद प्रियंका चोपड़ा भी भारतीय सिनेमा में लीड रोल के साथ धमाकेदार वापसी कर रही हैं।

SS Rajamouli की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ में Priyanka Chopra की धांसू वापसी! महेश बाबू-राजामौली ने फीस तक छोड़ दी

Priyanka Chopra Varanasi Movie: शनिवार को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में इस फिल्म का ग्रैंड टाइटल लॉन्च हो चुका है। पहले इसे SSMB29 कहा जा रहा था, लेकिन अब इसका आधिकारिक नाम ‘वाराणसी तय कर दिया गया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Mahesh Babu Varanasi Movie: लॉन्च के बाद फैंस के मन में सवाल था—प्रियंका, महेश बाबू और खुद राजामौली ने इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए कितनी फीस ली है? इसी बीच एक रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया।

प्रियंका चोपड़ा की 30 करोड़ फीस—सबसे महंगी एक्ट्रेस बनीं

Varanasi Movie: Priyanka Chopra की 30 करोड़ फीस, Mahesh Babu और S.S. Rajamouli का 40% Profit Share—जानें पूरी डिटेल
Image Source By X

रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘वाराणसी’ में लीड फिमेल रोल निभा रही हैं और इसके लिए उन्होंने 30 करोड़ रुपये फीस ली है। यह रकम उन्हें भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार करती है। बताया जा रहा है कि प्रियंका ने अपनी फीस पहले की फिल्मों के मुकाबले काफी बढ़ाई है और यह प्रोजेक्ट उनके करियर का एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।

राजामौली की पिछली फिल्मों की तुलना में—

आलिया भट्ट ने ‘RRR’ के लिए 9 करोड़ रुपये लिए थे।

अनुष्का शेट्टी ने ‘बाहुबली’ में 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

इन दोनों की तुलना में प्रियंका की फीस कई गुना अधिक है। हालांकि प्रियंका ने इस पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

महेश बाबू और राजामौली ने क्यों छोड़ी अपनी फीस?

सबसे बड़ा खुलासा यह है कि महेश बाबू और एसएस राजामौली—दोनों ने पारंपरिक फीस नहीं ली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के भारी बजट और ग्लोबल लेवल की प्लानिंग को देखते हुए दोनों ने प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल अपनाया है।

दोनों को मिलकर कुल 40% प्रॉफिट शेयर मिलेगा।

महेश बाबू को कोई फिक्स सैलरी नहीं मिलेगी।

उनकी कमाई पूरी तरह फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी।

राजामौली को महेश बाबू के स्टारपावर पर पूरा भरोसा है और माना जा रहा है कि ‘वाराणसी’ उनके करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक होगी।

‘वाराणसी’ क्यों है इतनी खास?

फिल्म को लेकर उत्साह की एक बड़ी वजह इसका विशाल सेट-अप और अनोखी कहानी है।

यह महेश बाबू और राजामौली की पहली साथ में फिल्म है।

प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद इंडियन सिनेमा में लीड रोल में लौट रही हैं।

फिल्म में एक्शन, एडवेंचर और पुराणिक तत्वों का शानदार मिश्रण होने वाला है।

वीडियो लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर ‘वाराणसी’ का टाइटल चर्चा में है।

फैंस इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की अगली बड़ी ग्लोबल एंटरटेनमेंट फिल्म मान रहे हैं।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment