होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

CSK IPL 2026 Retained Players List: CSK ने IPL 2026 के लिए शुरू की टीम की नई तैयारी

CSK IPL 2026 Retained Players List:
IPL 2026 के रिलीज और रिटेंशन का अंतिम दिन आते ही चेन्नई सुपर किंग्स (CS K) ने अपने स्क्वॉड में बड़ी रणनीतिक बदलाव किए हैं। पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए फ्रेंचाइज़ी अब पूरी तरह नए सिरे से टीम का ढांचा खड़ा करने में जुट गई है।

CSK IPL 2026 Retained Players List: CSK ने IPL 2026 के लिए शुरू की टीम की नई तैयारी
IPL 2026 Team Squad

CSK Released Players List: इसी प्रक्रिया में CS K ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है और कुछ महत्वपूर्ण ट्रेड भी पूरी किए हैं।

13 साल बाद जडेजा-CSK की राहें अलग, सैमसन आए टीम में

CSK Squad 2026: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड करते हुए टीम से बाहर कर दिया है। जडेजा पिछले 13 सालों से CS K की नींव का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब वह IPL 2026 में पीली जर्सी में नहीं दिखेंगे।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इस ट्रेड के बदले C SK ने राजस्थान से संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ा है। लंबे समय से इस अदला-बदली की खबरें चल रही थीं और आज CSK ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि कर दी।
टीम प्रबंधन के अनुसार, यह कदम C SK की भविष्य की योजनाओं को देखते हुए उठाया गया है।

सैम करन भी राजस्थान को ट्रेड, CSK कर रहा है बड़े बदलाव

जडेजा के साथ-साथ CSK ने एक और बड़ा ट्रेड करते हुए इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को भी राजस्थान रॉयल्स में भेज दिया है। यानी 2026 सीजन में CS K उनके बिना मैदान में उतरेगी। यह टीम में बड़े बदलावों का साफ संकेत है कि CSK अपने कोर को रीसेट कर रही है।

CSK ने कुल 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े स्तर पर खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया है। कुल 11 खिलाड़ी स्क्वॉड से बाहर हो चुके हैं। इनमें चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं—

रचिन रविंद्रा

डेवोन कॉन्वे

मथीशा पथिराना

सैम करन (ट्रेड के जरिए रिलीज़)

घरेलू खिलाड़ियों में भी टीम ने अपने स्क्वॉड को हल्का किया है। आंद्रे सिद्धार्थ, जिन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, उन्हें भी टीम ने बाहर कर दिया। इसके अलावा दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद और विजय शंकर को भी CS K ने अपनी योजनाओं से बाहर कर दिया है।

कौन-कौन बने रहेंगे CSK के साथ?

टीम ने अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनमें शामिल हैं—

  • डेवाल्ड ब्रेविस
  • गुरजापनीत सिंह

ये वो नाम हैं जिनके टीम में बने रहने की उम्मीद पहले से थी, और C SK ने उन्हें एक बार फिर भरोसा दिखाते हुए स्क्वॉड में बरकरार रखा है।

रिलीज के बाद CSK का बड़ा पर्स—43.4 करोड़ रुपये उपलब्ध

बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को बाहर करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में बढ़ोतरी हुई है। अब C SK के पास 43.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं, जिससे टीम मिनी ऑक्शन में बड़े खिलाड़ी खरीद सकती है और अपने कोर को मजबूत कर सकती है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment