होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

KKR IPL 2026 Purse & Retention Update: केकेआर ने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर बनाया सबसे बड़ा पर्स

KKR IPL 2026 Purse & Retention Update: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं, जिनका फायदा अब टीम के पर्स में साफ दिखाई दे रहा है। प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद KKR के पास अब 64.3 करोड़ रुपये की बड़ी राशि उपलब्ध है,

KKR IPL 2026 Purse & Retention Update: केकेआर ने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर बनाया सबसे बड़ा पर्स
Image Source By X

जो इस समय सभी 10 फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा है। नीलामी के दौरान यह मजबूत पर्स टीम को नए मैच-विनर्स खरीदने में बड़ी बढ़त दे सकता है।

IPL 2026 Retention Update: आईपीएल 2026 की तैयारियाँ आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी हैं और शनिवार को सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। अब फोकस शिफ्ट हो रहा है अगले महीने होने वाली मिनी नीलामी पर।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अगले महीने अबु धाबी में हो सकती है IPL 2026 मिनी नीलामी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाड़ियों की नीलामी 16 दिसंबर 2025 को अबु धाबी में आयोजित की जा सकती है। अगर नीलामी सच में अबु धाबी में होती है, तो यह लगातार तीसरी बार होगा जब आईपीएल ऑक्शन विदेश में होगा।

टीमों के पर्स मूल्य देखते हुए यह नीलामी बेहद दिलचस्प रहने वाली है, खासकर KKR और CSK जैसी टीमों के लिए जिनके पास अन्य फ्रेंचाइज़ियों से काफी ज्यादा रकम उपलब्ध है।

KKR ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे दिग्गजों को किया रिलीज

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार बहुत बड़े फैसले लेते हुए अपने लंबे समय से जुड़े स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।वेंकटेश अय्यर, जिन्हें पिछले मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, उन्हें टीम ने इस बार रिलीज कर नीलामी के लिए फिर से उपलब्ध कर दिया है।

इतना ही नहीं, KKR ने अपने पुराने स्टार आंद्रे रसेल को भी रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया। रसेल कई वर्षों से KKR की रणनीति का अहम हिस्सा रहे थे, लेकिन टीम अपनी स्क्वॉड में बड़े बदलाव चाहती है और इसी कारण इतने बड़े नामों को बाहर किया गया है।

CSK ने भी की बड़े पैमाने पर सफाई, 11 खिलाड़ी किए रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी IPL 2026 से पहले अपने स्क्वॉड में भारी बदलाव किए हैं। फ्रेंचाइज़ी ने कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।इनमें रचिन रवींद्र और मथीशा पथिराना जैसे चर्चित नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड आउट किया गया है,

जबकि संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए CSK में लाया गया है। वहीं पंजाब किंग्स ने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रिलीज करते हुए अपनी टीम में स्थिरता बनाए रखी है।

सबसे बड़ा पर्स – KKR नीलामी में बनेगी सबसे मजबूत दावेदार

KKR द्वारा बड़े नामों को रिलीज करने का सबसे बड़ा फायदा टीम के पर्स पर पड़ा है।अब KKR के पास 64.3 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा बजट है, जो किसी भी टीम से काफी ज्यादा है। यह पर्स मिनी नीलामी में उन्हें शानदार खिलाड़ी खरीदने की पूरी आजादी देगा।

KKR के बाद सबसे ज्यादा पर्स CSK के पास है, जिनके पास 43.4 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।सनराइजर्स हैदराबाद (25.5 करोड़) और लखनऊ सुपर जायंट्स (22.95 करोड़) भी अपनी स्क्वॉड को मजबूत करने की स्थिति में हैं।

IPL 2026 में सभी टीमों के पास उपलब्ध पर्स (रिलीज के बाद)

(आप चाहें तो इसे मैं मोबाइल-फ्रेंडली टेबल कोड में भी बदल दूंगा)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): 64.3 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): 43.4 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद: 25.5 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स: 22.95 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स: 21.80 करोड़

राजस्थान रॉयल्स: 16.05 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 16.4 करोड़

गुजरात टाइटंस: 12.9 करोड़

पंजाब किंग्स: 11.5 करोड़

मुंबई इंडियंस: 2.75 करोड़

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment