OnePlus 15 Launched Price In India: वनप्लस ने आखिरकार इस साल का अपना सबसे पावरफुल फ्लैगशिप OnePlus 15 भारत में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले इसे चीन में पेश किया गया था और अब ग्लोबल मार्केट सहित भारतीय मार्केट में इसकी आधिकारिक एंट्री हो चुकी है।
OnePlus 15 Specifications: दिलचस्प बात यह है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस के मामले में एक नई बेंचमार्क सेट करता है।
OnePlus 15 Features in Hindi: बहुत लोग सोच रहे थे कि OnePlus 13 के बाद कंपनी ने सीधे OnePlus 15 क्यों लॉन्च किया? दरअसल, चीनी संस्कृति में 14 नंबर को अशुभ माना जाता है, इसलिए वनप्लस ने 14 को स्किप करते हुए सीधे वनप्लस 15 पेश कर दिया।
OnePlus 15 Price in India
OnePlus 15 Offers in Hindi: वनप्लस ने भारत में वनप्लस 15 की शुरुआती कीमत ₹72,999 रखी है। इसकी बिक्री आज यानी 13 नवंबर रात 8 बजे से शुरू हो गई है। कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं—12GB+256GB और 16GB+512GB।
टॉप मॉडल ₹79,999 में आता है, लेकिन बैंक ऑफर और डिस्काउंट के साथ इसका इफेक्टिव प्राइस ₹75,999 हो जाता है। इतना ही नहीं, लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत यूज़र्स को फ्री OnePlus Nord Buds 3 भी दिए जा रहे हैं।
फोन तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है—Sand Storm, Infinite Black और Ultra Violet, जो इसे फ्लैगशिप लुक देते हैं।
OnePlus 15 Display
वनप्लस 15 में कंपनी ने 6.78 इंच की शानदार LTPO AMOLED डिस्प्ले दी है, जो 165Hz के सुपर-स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है, जो मजबूती को और बढ़ाता है। फोन IP68/IP69K डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी भी फ्लैगशिप लेवल की बन जाती है।
- संबंधित खबरें कम बजट में OnePlus का फोन चाहिए? Nord CE4 पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, कीमत 19 हजार से भी कम
- नवंबर में धांसू स्मार्टफोन लॉन्च की लाइन-अप: OnePlus से लेकर Lava तक धमाका,देखे लिस्ट!
- OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च – ₹1,599 में 54 घंटे बैटरी और AI रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स
OnePlus 15 Performance
इस फोन की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट है। 3nm आर्किटेक्चर वाली यह चिप बेहद पावरफुल और पावर-इफिशिएंट है, जिसके साथ Adreno 840 GPU मिलता है। फोन Android 16 बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है, जो क्लीन और तेज़ यूज़र एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है।
OnePlus 15 Camera
वनप्लस 15 में फ़ोटोग्राफी के लिए ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस OIS और मल्टी-डायरेक्शनल PDAF सपोर्ट करता है। इसके अलावा 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है।
कैमरा फीचर्स में लेज़र फोकस, कलर स्पेक्ट्रम सेंसर, HDR और LED फ्लैश जैसे एडवांस्ड ऑप्शन मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है।
OnePlus 15 Battery
बड़ी बैटरी चाहने वालों के लिए वनप्लस 15 एक परफेक्ट फोन साबित हो सकता है। इसमें 7,300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है। बॉक्स में ही 120W फास्ट चार्जर मिलता है, साथ ही यह 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फ़ोन में बाइपास चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है ताकि गेमिंग या भारी उपयोग के दौरान बैटरी कम गर्म हो।
OnePlus 15 Connectivity
कनेक्टिविटी के मामले में वनप्लस 15 काफी एडवांस है। इसमें WiFi 7 सपोर्ट, ड्यूल/ट्राई-बैंड WiFi, Bluetooth 6 और अल्ट्रा-सॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह फोन फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो इसे लंबे समय तक प्रीमियम अनुभव देता रहेगा।
- और पढ़ें iQOO Neo 11 लॉन्च: दमदार बैटरी और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आया नया मिड-रेंज फ्लैगशिप
- REDMAGIC ने लॉन्च किया तगड़ा 5G गेमिंग स्मार्टफोन: 24GB RAM, Snapdragon चिप और 7500mAh बैटरी
- IND vs SA 2025 Full Schedule: साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर से शुरू, जानिए कब और कहां होंगे मैच
- Tata Sierra Gift to Indian Women Cricket Team: टाटा मोटर्स ने महिला टीम को दी नई सिएरा SUV, लॉन्च से पहले मिला तोहफ़ा!
- Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही Hyundai Palisade! दमदार हाइब्रिड पावर, 1000km रेंज के साथ होगी एंट्री - November 19, 2025
- UIDAI ने लॉन्च किया नया Aadhaar App! अब सिर्फ एक क्लिक में लॉक करें अपना बायोमेट्रिक डेटा, डिजिटल ठगी से मिलेगी पूरी सुरक्षा - November 18, 2025
- Oppo Find X9 Series भारत में लॉन्च! 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी और Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ आया दमदार फ्लैगशिप - November 18, 2025