होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Movies Releasing in 2026: एक्शन, थ्रिल और सुपरस्टार्स से भरपूर!साल 2026 में तीन बड़े स्टार मचाएंगे बड़े पर्दे पर भौकाल

Movies releasing in 2026: साल 2026 सिनेमा लवर्स के लिए बेहद धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस साल बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार — शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल — अपनी-अपनी मेगा फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देने वाले हैं।

Movies Releasing in 2026: एक्शन, थ्रिल और सुपरस्टार्स से भरपूर!साल 2026 में तीन बड़े स्टार मचाएंगे बड़े पर्दे पर भौकाल

नए साल के साथ सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों की बौछार होने वाली है। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में 2026 में धमाका मचाने आ रही हैं

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

1. King Movies (शाहरुख खान)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिर से एक्शन मोड में लौट रहे हैं अपनी फिल्म ‘किंग’ के साथ। फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक पहले ही फैंस को एक्साइट कर चुका है। कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख कई अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं और ये 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इसे “पठान यूनिवर्स” की सबसे बोल्ड फिल्म बता रहे हैं।

2. Border 2 Movies (सनी देओल)

‘गदर 2’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब सनी देओल फिर से देशभक्ति के रंग में लौट रहे हैं — इस बार ‘बॉर्डर 2’ के साथ। फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी और इसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

डायरेक्टर जेपी दत्ता की इस फिल्म में पहले से ज्यादा इमोशन, एक्शन और देशभक्ति देखने को मिलेगी।
इसके अलावा सनी की ‘बाप’ फिल्म भी चर्चा में है जिसमें वे संजय दत्त के साथ दिखेंगे।

3. Battle of Galwan Movies (सलमान खान)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 2026 में लेकर आ रहे हैं ‘बैटल ऑफ गलवान’ — एक दमदार वॉर ड्रामा, जिसमें सलमान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी गलवान घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान के पास इसके अलावा किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘टाइगर vs पठान’ और ‘बजरंगी भाईजान 2’ जैसी फिल्मों की भी लाइन लगी हुई है।

4. Jan Nayagan (विजय थलापति, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े)

4. Jan Nayagan (विजय थलापति, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े)
Image Source By X

साउथ और बॉलीवुड के कॉम्बिनेशन से बनी जन नायगन’ भी जनवरी 2026 में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म में थलापति विजय, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े एक साथ नजर आएंगे। यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें पॉवर, पॉलिटिक्स और बदले की कहानी को बड़े पैमाने पर दिखाया गया है।

बॉबी देओल का निगेटिव किरदार इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत माना जा रहा है।

2026 का Movies Releasing बॉलीवुड कैलेंडर होगा धमाकेदार!

एक तरफ जहां शाहरुख और सलमान खान आमने-सामने होंगे, वहीं सनी देओल देशभक्ति के जोश से माहौल गर्माने वाले हैं। ऐसे में 2026 में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। Movies लवर्स के लिए ये साल एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर रहेगा।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment