होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

iQOO 15: इंडिया में 26 नवंबर को लॉन्च, पहली बार मिलेगा Samsung 2K M14 LEAD OLED डिस्‍प्‍ले

Iqoo 15 First Android Launch : iQOO भारत में अपना नया फ्लैगशिप iQOO 15 26 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। यह दुनिया का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जिसमें Samsung 2K M14 LEAD OLED डिस्प्ले मिलेगा।

iQOO 15: इंडिया में 26 नवंबर को लॉन्च, पहली बार मिलेगा Samsung 2K M14 LEAD OLED डिस्‍प्‍ले

Iqoo 15 First Android Offer Samsung Display Launching :कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

iQOO 15: क्या है खास?

iQOO इस फोन को प्रीमियम परफॉर्मेंस, एडवांस कैमरा टेक, एआई फीचर्स, और लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ ला रहा है। सबसे बड़ा हाइलाइट इसका डिस्प्ले है, जिसे खास तौर पर हाई ब्राइटनेस और कम पावर खपत के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Samsung 2K M14 LEAD OLED डिस्प्ले क्या है?

यह सैमसंग का नया जेनरेशन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। यहाँ LEAD का मतलब है:

L – Low Power (कम बैटरी खपत)

E – Eco-friendly (पर्यावरण-अनुकूल)

A – Augmented Brightness (अल्ट्रा हाई-ब्राइटनेस)

D – Designed to be Slim & Light (स्लिम और हल्का डिज़ाइन)

इस डिस्प्ले की खासियतें:

2K रेजोल्यूशन

144Hz रिफ्रेश रेट (गेमिंग के लिए शानदार)

ज्यादा ब्राइटनेस, कम बैटरी यूज

iQOO 15 डिस्प्ले स्पेक्स

Samsung 2K M14 LEAD™ OLED पैनल

2K रेज़ॉल्यूशन

144Hz रिफ्रेश रेट

6000 निट्स पीक ब्राइटनेस (सेगमेंट में सबसे ज्यादा)

Dolby Vision सपोर्ट

ट्रिपल एम्बियंट लाइट सेंसर — ऑटो ब्राइटनेस और भी स्मार्ट

iQOO 15 के बाकी फीचर्स

फीचर डिटेल
प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5
सॉफ्टवेयर Android 16 + OriginOS 6
रियर कैमरा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
मेन सेंसर Sony IMX921
पेरिस्कोप टेलीफोटो 50MP Sony IMX882
अल्ट्रा वाइड शामिल
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 7000mAh
वायर्ड चार्जिंग 100W फास्ट चार्जिंग
वायरलेस चार्जिंग 40W सपोर्ट

कुल मिलाकर

iQOO 15 फ्लैगशिप सेगमेंट में दमदार दावेदार बनकर आ रहा है। खासकर डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी परफॉर्मेंस, और कैमरा सेटअप के साथ यह फोन प्रीमियम यूजर्स और गेमर्स का ध्यान जरूर खींचेगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment