होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

REDMAGIC ने लॉन्च किया तगड़ा 5G गेमिंग स्मार्टफोन: 24GB RAM, Snapdragon चिप और 7500mAh बैटरी

RedMagic 11 Pro Price In India: रेडमैजिक ने अपने नए पावरफुल गेमिंग फोन REDMAGIC 11 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पहले चीन में पेश किया गया था और अब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उपलब्ध हो गया है। इसके ग्लोबल वर्ज़न में 120W की जगह 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है, बाकी सभी स्पेसिफिकेशन लगभग वही हैं।

REDMAGIC ने लॉन्च किया तगड़ा 5G गेमिंग स्मार्टफोन: 24GB RAM, Snapdragon चिप और 7500mAh बैटरी

RedMagic 11 Pro Features:फोन की सबसे बड़ी खासियतें हैं — 7500mAh बैटरी, लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और भारी-भरकम 24GB RAM तक का विकल्प। कंपनी ने इसे हाई-परफॉर्मेंस और गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

RedMagic 11 Pro डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

इस फोन में 6.85-इंच का 1.5K OLED BOE X10 डिस्प्ले मिलता है, जिसमें

  • 144Hz Refresh Rate
  • 960Hz Touch Sampling Rate
  • 2000 nits peak brightness
  • 10-bit color depth
  • 100% DCI-P3 gamut

जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं।

डिवाइस में 3nm आधारित Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और Adreno 840 GPU है, जो इसे गेमिंग और हाई-एंड मल्टीटास्किंग के लिए बेहद तेज बनाता है।

वैरिएंट्स:

12GB / 16GB / 24GB LPDDR5T RAM

256GB / 512GB / 1TB UFS 4.1 Pro स्टोरेज

OS: Android 16

कैमरा सेटअप

  • 50MP OIS प्राइमरी सेंसर (1/1.55″)
  • 50MP Ultra-Wide Lens (120°)
  • 16MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा

साथ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और डुअल 1115K स्पीकर्स भी हैं।

बैटरी और चार्जिंग

  • 7500mAh battery
  • 80W wired fast charging
  • 80W wireless charging

इस साइज की बैटरी गेमर्स और पावर यूज़र्स के लिए बड़ा प्लस है।

कीमत (ग्लोबल मार्केट में)

Variant कीमत (US) भारतीय कीमत (लगभग)
12GB + 256GB $749 ₹66,505
16GB + 512GB $849 ₹75,385
24GB + 1TB $999 ₹88,705

अगर आप अल्ट्रा-फास्ट प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और हाई-परफॉर्मेंस डिस्प्ले वाला फोन चाहते हैं, तो REDMAGIC 11 Pro आपके लिए एक बेहतरीन प्रीमियम ऑप्शन बन सकता है — खासकर गेमर्स के लिए।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment