होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Kawasaki KLE 500 vs Royal Enfield Himalayan 450: कौन है असली ऑफ-रोड किंग?

Kawasaki KLE 500 vs Royal Enfield Himalayan 450: कावासाकी ने 18 साल बाद अपनी मशहूर एडवेंचर बाइक KLE 500 को फिर से दुनिया के सामने पेश किया है। लॉन्च के बाद से ही इस बाइक की तुलना भारत में मौजूद रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर Himalayan 450 से की जा रही है।

Kawasaki KLE 500 vs Royal Enfield Himalayan 450: कौन है असली ऑफ-रोड किंग?

हालांकि KLE 500 अभी भारत में नहीं आई है, लेकिन इसके लॉन्च होते ही Himalayan 450 के सामने बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं — डिजाइन से लेकर फीचर्स और कीमत तक कौन-सी बाइक है ज्यादा दमदार।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

डिजाइन: मॉडर्न vs रेट्रो एडवेंचर लुक

Kawasaki KLE 500

शार्प और मॉडर्न डिजाइन

लंबी एडजस्टेबल विंडस्क्रीन

स्लिम बॉडीवर्क और स्पोर्टी लुक

Royal Enfield Himalayan 450

रेट्रो-रगीड स्टाइल

चौड़ा फ्यूल टैंक

राउंड LED हेडलाइट और एडवेंचर फेंडर्स

अगर आपको मोडर्न और रैली स्टाइल बाइक पसंद है तो KLE 500, वहीं क्लासिक एडवेंचर फील चाहने वालों के लिए Himalayan 450 बेहतर साबित होगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

फीचर Kawasaki KLE 500 Royal Enfield Himalayan 450
इंजन 451cc Parallel-Twin 452cc Single-Cylinder
पावर 45.4 PS 40 PS
टॉर्क 42.6 Nm 40 Nm

KLE 500 ज्यादा पावर और स्मूद ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जबकि Himalayan 450 में दमदार लेकिन बजट-फ्रेंडली सिंगल-सिलेंडर सेटअप मिलता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

KLE 500

210mm फोर्क ट्रैवल

300mm फ्रंट / 240mm रियर डिस्क

Himalayan 450

200mm फोर्क ट्रैवल

320mm फ्रंट / 270mm रियर डिस्क

ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स (कुछ वेरिएंट में)

हिमालयन braking सेटअप और प्रैक्टिकलिटी (Tubeless स्पोक्स) में बेहतर साबित होती है, जबकि KLE थोड़ा ज्यादा ऑफ-रोड ट्रैवल देती है।

फीचर्स: टेक और कम्फर्ट

फीचर Kawasaki KLE 500 Royal Enfield Himalayan 450
TFT Display 4.3-inch 4-inch
नेविगेशन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी गूगल मैप्स बिल्ट-इन
ABS स्विचेबल स्विचेबल
विंडस्क्रीन एडजस्टेबल स्टैंडर्ड
टैंक 16L 17L

Himalayan 450 में गूगल मैप्स इंटीग्रेशन बड़ा एडवांटेज है, जबकि KLE 500 अधिक मॉडर्न राइड फील देने का वादा करती है।

कीमत तुलना

मॉडल कीमत
Kawasaki KLE 500 $6,599–$7,499 (≈ ₹5.79–₹6.67 लाख)*
Royal Enfield Himalayan 450 ₹3.05–₹3.19 लाख

भारत में अभी लॉन्च नहीं — आने वाले समय में संभावना।

फाइनल वर्डिक्ट

लॉन्ग-टूरिंग + मॉडर्न परफॉर्मेंस चाहिए?
Kawasaki KLE 500 (जब भारत आएगी)

बजट में ऑफ-रोडिंग और एडवेंचर लाइफस्टाइल चाहिए?
Royal Enfield Himalayan 450 बेस्ट वैल्यू

Himalayan अभी के लिए भारतीय राइडर्स की practical और pocket-friendly पसंद बनी रहेगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment