होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

12 महीने फ्री ऑफर या कंपनी की कोई नई चाल? ChatGPT Go अपग्रेड करने से पहले जाने ये बातें

ChatGPT Go Free in India: OpenAI ने भारत के यूज़र्स को बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने अपने ₹399 प्रति माह वाले ChatGPT Go प्लान को एक साल के लिए फ्री कर दिया है। सुबह से ही कई उपयोगकर्ताओं को ऐप पर “Try Go — Free” वाला मैसेज दिखाई देने लगा है। जिन लोगों को अभी तक मैसेज नहीं मिला है, उनके अकाउंट में भी जल्द ही अपडेट आने वाला है।

12 महीने फ्री ऑफर या कंपनी की कोई नई चाल? ChatGPT Go अपग्रेड करने से पहले जाने ये बातें
ChatGPT Go Free in India: 12 महीने तक ₹399 वाला प्लान मुफ्त, ऐसे मिलेगी फ्री सर्विस

ChatGPT Go Bank Details : हालांकि ये ध्यान रखने वाली बात है कि यह सिर्फ ट्रायल ऑफर है और इसे एक्टिव करने के लिए यूज़र्स को अपनी बैंक या UPI डिटेल्स देनी होंगी।

ChatGPT Go को फ्री में कैसे मिल रहा है?

ChatGPT Go को फ्री में कैसे मिल रहा है?

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

ChatGPT Go प्लान को फ्री ट्रायल के रूप में लॉन्च किया गया है। इस प्लान की असली कीमत ₹399 प्रति माह है, लेकिन अभी इसे बिना पैसे दिए एक्टिव किया जा सकता है।

जब यूज़र “Try Now” पर क्लिक करते हैं तो उन्हें बैंक डिटेल या UPI ID डालनी पड़ती है। UPI से अपग्रेड करते समय फोन में ऑटो-पे सेटअप मैसेज आता है, मतलब ट्रायल खत्म होने के बाद पेमेंट अपने-आप कट जाएगा। हालांकि अभी कोई पैसा नहीं कटता है और आप चाहें तो सब्सक्रिप्शन ट्रायल खत्म होने से पहले कैंसिल कर सकते हैं।

ChatGPT क्या है?

ChatGPT एक AI-आधारित चैटबॉट है जिसे OpenAI ने बनाया है। इसका नाम “Chat Generative Pre-trained Transformer” तकनीक पर आधारित है। यह इंटरनेट के डेटा और ट्रेनिंग मॉडल के आधार पर जवाब देता है और टेक्स्ट, इमेज, डॉक्स आदि के साथ काम करता है।

ट्रायल के पीछे कंपनी की रणनीति

ChatGPT Go को फ्री में कैसे मिल रहा है?

OpenAI भारत में तेजी से अपना AI यूज़र बेस बढ़ाना चाहता है। इसीलिए कंपनी ने पेड प्लान को 12 महीने के लिए फ्री कर दिया है। हालांकि बैंकिंग डिटेल्स इसलिए ली जा रही हैं ताकि ट्रायल खत्म होने के बाद सर्विस अपने-आप paid हो सके।

यानी कंपनी भविष्य के सब्सक्राइबर base को सुरक्षित करना चाहती है।

अपग्रेड करने पर क्या मिलता है?

ChatGPT Go प्लान एक्टिव करने के बाद यूज़र्स को तेज रिस्पॉन्स, बड़ी फाइलें अपलोड करने की सुविधा, ज्यादा इमेज जनरेशन और बड़े डेटा का AI-आधारित विश्लेषण मिलता है। यह फ्री वर्जन से काफी ज्यादा पावरफुल है।

कैसे एक्टिव करें?

ChatGPT खोलते ही स्क्रीन पर “Try Go Free” पॉप-अप दिखाई देगा। यहां “Try Now” पर क्लिक करें और अपनी बैंक या UPI डिटेल्स एंटर करें। प्रोसेस पूरा होते ही फ्री एक्सेस मिल जाएगा।

फ्री प्लान vs ChatGPT Go — क्या बदलेगा?

फीचर फ्री वर्जन ChatGPT Go
मॉडल बेसिक AI एडवांस्ड GPT-5 मॉडल
स्पीड तेज और तेज
इमेज जनरेशन लिमिटेड ज्यादा इमेज जनरेट
फाइल अपलोड लिमिटेड बड़ी फाइलें अपलोड + डेटा एनालिसिस
मैसेज लिमिट कम 10x ज्यादा मैसेज

ध्यान रखने वाली बात

यह ऑफर सिर्फ ट्रायल है। 12 महीने बाद अगर ऑटो-पे ऑन रहा तो महीने के ₹399 कटने शुरू हो जाएंगे। इसलिए जरूरत न हो तो ट्रायल खत्म होने से पहले कैंसिल करना याद रखें।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment