होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

ICC Women’s World Cup: क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को कितना पैसा देगा ICC, उपविजेता को क्या मिलेगा?

ICC Women World Cup Prize Money: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है! ऑस्ट्रेलिया को शानदार अंदाज़ में हराकर टीम इंडिया ने न सिर्फ फाइनल में धांसू एंट्री मारी, बल्कि करोड़ों रुपये की इनामी राशि भी सुनिश्चित कर ली है।

ICC Women’s World Cup: क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को कितना पैसा देगा ICC, उपविजेता को क्या मिलेगा?
Harmanpreet Kaur India women’s cricket ICC

Icc Women World Cup Winner Prize: अब हरमनप्रीत कौर की सेना की नज़र सिर्फ फाइनल खेलने पर नहीं, बल्कि पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने और भारी-भरकम प्राइज मनी पर है।

विजेता और रनर-अप को कितनी इनामी राशि मिलेगी?

India Women Cricket Team Final: आईसीसी ने इस बार महिला वर्ल्ड कप प्राइज मनी में बड़ा बदलाव किया है। कुल इनामी राशि को सीधे 297% बढ़ाकर 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग ₹116 करोड़) कर दिया गया है। यह महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

यह रकम 2022 वर्ल्ड कप से लगभग तीन गुना ज्यादा है और पुरुष वर्ल्ड कप 2023 की प्राइज मनी से भी आगे निकल चुकी है।

यह बदलाव Gender Pay Parity Policy के तहत हुआ है, यानी अब महिला और पुरुष दोनों वर्ल्ड कप में बराबर इनामी राशि दी जाएगी।

प्राइज मनी ब्रेकडाउन

पोज़िशन प्राइज मनी (USD) भारतीय रुपए में लगभग
विजेता टीम $4.48 Million ₹39.7 करोड़
रनर-अप टीम $2.24 Million ₹19.8 करोड़
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें $1.12 Million ₹9.9 करोड़

ऑस्ट्रेलिया को 339 रनों के रिकॉर्ड चेज़ से हराने के बाद भारतीय महिला टीम ने फाइनल में पहुँचते ही ₹19.85 करोड़ पक्के कर लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को सेमीफाइनल में हार के बाद भी लगभग ₹10-10 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ICC Women’s World Cup के लिए ऐतिहासिक पल

ICC का यह फैसला महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर है। अब महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेटरों जैसा आर्थिक सम्मान दिया जा रहा है, जो खेल के विकास और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

भारत की लड़कियों ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि वह किसी भी मैदान पर, किसी भी टीम के सामने डटकर खेल सकती हैं। अब देश की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं—जहाँ करोड़ों भारतीयों का सपना है कि तिरंगा ऊँचा लहराए और वर्ल्ड कप हमारे नाम हो!

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment