होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Ramayana Star Cast Fees: रणबीर, यश और साई पल्लवी की फीस जानें, जिन्होंने वसूले करोड़ों तो विवेक ओबेरॉय

Ramayana Star Cast Fees: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण’ (Ramayana) इस वक्त बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।
करीब ₹4000 करोड़ के बजट में तैयार हो रही इस माइथोलॉजिकल फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है।

Ramayana Star Cast Fees: रणबीर, यश और साई पल्लवी की फीस जानें, जिन्होंने वसूले करोड़ों तो विवेक ओबेरॉय

Ramayana Moive kB Release Hogi: रामायण: पार्ट 1’ दिवाली 2026 में रिलीज होगी, और इसके बाद इसका दूसरा भाग बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में आएगा। इस फिल्म को लेकर ना सिर्फ कहानी और वीएफएक्स बल्कि स्टार कास्ट की फीस भी सुर्खियों में है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

विवेक ओबेरॉय ने अपनी फीस कर दी दान

‘रामायण’ में अभिनेता विवेक ओबेरॉय विभीषण का किरदार निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है।
उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया —

“मैंने प्रोड्यूसर नमित से कहा कि मुझे इसके लिए एक भी पैसा नहीं चाहिए। मैं अपनी कमाई कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज में दान करना चाहता हूं।” उनका यह कदम सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।

रणबीर कपूर ने ली सबसे ज्यादा फीस

‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने फिल्म के दोनों पार्ट्स के लिए।  ₹75-75 करोड़ रुपये (कुल ₹150 करोड़) चार्ज किए हैं। यह अब तक किसी पौराणिक किरदार के लिए दी गई सबसे बड़ी फीस में से एक मानी जा रही है।

साई पल्लवी बनीं माता सीता

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साई पल्लवी फिल्म में माता सीता की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने दोनों पार्ट्स के लिए कुल ₹12 करोड़ रुपये की फीस ली है। उनकी सादगी और नैचुरल एक्टिंग को देखते हुए, दर्शकों में उनके किरदार को लेकर काफी उत्सुकता है।

यश निभाएंगे रावण का किरदार

‘KGF’ फेम सुपरस्टार यश फिल्म में लंकापति रावण का रोल निभा रहे हैं। इस शक्तिशाली किरदार के लिए उन्होंने करीब ₹100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यश का रावण अवतार फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण बताया जा रहा है।

सनी देओल बनेंगे भगवान हनुमान

फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। इस दमदार किरदार के लिए उन्होंने लगभग ₹40 करोड़ रुपये फीस ली है। सनी का एक्शन और इंटेंस लुक इस रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जा रहा है।

बाकी कलाकारों की फीस

रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं — उन्होंने करीब ₹2–4 करोड़ रुपये की फीस ली है।

रकुल प्रीत सिंह फिल्म में शूर्पणखा के किरदार में दिखेंगी — उन्हें ₹1–2 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

भव्य विजुअल्स और भावनाओं से भरी होगी ‘रामायण’

नितेश तिवारी की यह फिल्म भारतीय सिनेमा का अब तक का सबसे भव्य और भावनात्मक अनुभव होने वाली है। इसके वीएफएक्स, म्यूजिक और विजुअल्स को हॉलीवुड स्तर का बताया जा रहा है। दर्शक इस पौराणिक कहानी को एक नए सिनेमाई रूप में देखने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment