होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

WhatsApp का सीक्रेट ट्रिक: ऐसे पढ़ें ‘Delete for Everyone’ वाले डिलीट मैसेज

WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe: WhatsApp आज दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। टेक्स्ट, फोटो, वीडियो से लेकर कॉलिंग तक — सबकुछ एक ही ऐप पर किया जा सकता है। इसी ऐप का एक बेहद काम का फीचर है ‘Delete for Everyone’, जिसकी मदद से कोई भी यूजर भेजे गए मैसेज को कुछ समय के भीतर डिलीट कर सकता है।

WhatsApp का सीक्रेट ट्रिक: ऐसे पढ़ें ‘Delete for Everyone’ वाले डिलीट मैसेज

लेकिन कई बार जिज्ञासा होती है — आखिर उस डिलीट हुए मैसेज में लिखा क्या था? तो चलिए बताते हैं एक आसान ट्रिक, जिससे आप डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कैसे पढ़ें डिलीट हुआ WhatsApp Message?

इस ट्रिक के लिए आपको अपने फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) फीचर का इस्तेमाल करना होगा। बस नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें

WhatsApp का Notification ऑन करें।
– सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपके फोन में WhatsApp का नोटिफिकेशन ऑन है।

फोन की सेटिंग में जाएं।
– अपने स्मार्टफोन की Settings में जाकर “Notifications” पर टैप करें।

‘More Settings’ या ‘Advanced Settings’ में जाएं।
– यहां आपको “Notification History” का ऑप्शन मिलेगा।

Notification History को On करें।
– इसे ऑन करते ही आपके फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन 24 घंटे तक सेव रहेंगे।

अब जब कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देगा, तब भी उसका नोटिफिकेशन आपकी हिस्ट्री में मौजूद रहेगा।
बस आपको Notification History खोलकर उस मैसेज को ढूंढ लेना है।

ध्यान रखने योग्य बातें

फोटो, वीडियो या लिंक इस ट्रिक से एक्सेस नहीं किए जा सकते।यानी अगर किसी ने मीडिया फाइल भेजकर डिलीट की है, तो आप उसे नहीं देख पाएंगे नोटिफिकेशन हिस्ट्री में डेटा सिर्फ 24 घंटे तक ही सेव रहता है। कुछ मैसेज का नोटिफिकेशन नहीं आता, तो वो हिस्ट्री में दिखाई नहीं देंगे।

नतीजा

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी ने क्या मैसेज भेजकर डिलीट किया,तो ये Notification History Trick आपके बहुत काम आएगी।सिर्फ कुछ सेटिंग बदलकर आप आसानी से डिलीट हुए WhatsApp मैसेज पढ़ सकते हैं — वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment