होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Farhana Bhatt vs Malti Chahar: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की नेटवर्थ और ग्लैमर लाइफस्टाइल

Farhana Bhatt vs Malti Chahar Net Worth: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। शो की दो चर्चित कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट और मालती चाहर अक्सर अपनी लड़ाइयों और अलग-अलग पर्सनैलिटी की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Farhana Bhatt vs Malti Chahar: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की नेटवर्थ और ग्लैमर लाइफस्टाइल

Farhana Bhatt vs Malti Chahar: लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? चलिए जानते हैं फरहाना और मालती की नेटवर्थ, करियर और ग्लैमरस लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कौन हैं फरहाना भट्ट?

फरहाना भट्ट कश्मीर की रहने वाली 28 साल की एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है, लेकिन उनका सपना हमेशा से एक्ट्रेस बनने का था।
इसी जुनून ने उन्हें मुंबई की गलियों तक पहुंचाया और फिर उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया।

फरहाना भट्ट का फिल्मी सफर और नेटवर्थ

फरहाना ने 2016 में Sunshine Music Tours and Travels’ फिल्म से सनी कौशल के साथ डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘लैला मजनू’ में त्रिप्ती डिमरी और अविनाश तिवारी के साथ नजर आईं, जिससे उन्हें पहचान मिली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farrhana Bhatt (@farrhana_bhatt)

नेटवर्थ:

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फरहाना भट्ट की कुल संपत्ति 1.5 से 3 करोड़ रुपये के बीच है।
सोशल मीडिया पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और वे ब्रांड प्रमोशन्स से भी अच्छी कमाई करती हैं।

कौन हैं मालती चाहर?

मालती चाहर का नाम बॉलीवुड और क्रिकेट — दोनों दुनिया से जुड़ा है। 34 साल की यह एक्ट्रेस, डायरेक्टर और राइटर हैं। साथ ही वह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि मालती पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रही हैं, लेकिन एक्टिंग के शौक ने उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ला खड़ा किया।

Malti Chahar का करियर और नेटवर्थ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malti Chahar (@maltichahar)

मालती ने साल 2018 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘Genius’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़, विज्ञापन और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम किया।

नेटवर्थ:

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मालती चाहर की नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच है। सोशल मीडिया पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे ब्रांड एंडोर्समेंट व मॉडलिंग से भी इनकम करती हैं।

फरहाना vs मालती – कौन आगे?

नेटवर्थ की बात करें तो दोनों एक्ट्रेस की संपत्ति लगभग बराबर है — फरहाना भट्ट (1.5–3 करोड़) और मालती चाहर (2–3 करोड़)। लेकिन सोशल मीडिया इंफ्लुएंस के मामले में फरहाना थोड़ा आगे हैं, वहीं मालती चाहर का स्पोर्ट्स और सिनेमा दोनों से जुड़ा बैकग्राउंड उन्हें एक यूनिक आइडेंटिटी देता है।

‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा हैं दोनों स्टार्स

‘बिग बॉस 19’ में फरहाना और Malti Chahar के अलावा गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, मृदुल, अमल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज जैसे कई स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। शो में फरहाना और मालती की नोकझोंक ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है।

निष्कर्ष:

दोनों ही एक्ट्रेसेज़ अपने-अपने तरीके से बेहद टैलेंटेड हैं। जहां फरहाना भट्ट अपने एक्टिंग और एक्टिविज़्म से पहचान बना रही हैं, वहीं Malti Chahar ग्लैमर और स्पोर्ट्स कनेक्शन के चलते लगातार चर्चा में रहती हैं।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment