होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Zoho Pay: श्रीधर वेम्बू का नया देसी पेमेंट ऐप, PhonePe और Paytm को देगा कड़ी टक्कर

Zoho Pay Launch Arattai: Zoho के सीईओ श्रीधर वेम्बू एक नया पेमेंट ऐप लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसका नाम Zoho Pay बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऐप फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

Zoho Pay: श्रीधर वेम्बू का नया देसी पेमेंट ऐप, PhonePe और Paytm को देगा कड़ी टक्कर

Zoho Pay Feature: Zoho Pay के आने से डिजिटल पेमेंट सेक्टर में Paytm, PhonePe और Google Pay जैसी कंपनियों को नई चुनौती मिलने वाली है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Arattai की सफलता के बाद अब Zoho Pay

Zoho Pay Vs Paytm Phonepe Digital : Zoho ने अपने इंडियन मैसेजिंग ऐप Arattai के जरिए पहले ही लोगों के बीच अपनी पहचान बना ली है। अब कंपनी इसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में कदम रख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, Zoho Pay एक ऐसा ऐप होगा जो पियर-टू-पियर (P2P) और मर्चेंट पेमेंट्स दोनों के लिए काम करेगा।

क्या है Zoho Pay?

Zoho Pay एक स्टैंडअलोन पेमेंट ऐप होगा, जिसे आप अलग से डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका कामकाज काफी हद तक PhonePe, Paytm या Google Pay जैसा होगा।

खास बात यह है कि Zoho अपने पेमेंट ऐप को अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai में भी इंटीग्रेट करने की योजना बना रहा है। यानी आने वाले समय में यूज़र्स Arattai ऐप से ही सीधे पैसे भेज सकेंगे या मर्चेंट पेमेंट कर पाएंगे।

Arattai में मिलेगा पेमेंट फीचर

फिलहाल Arattai में पेमेंट फीचर मौजूद नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि आने वाले अपडेट्स में Zoho Pay को Arattai के साथ जोड़ा जाएगा। ऐसा होने पर Arattai वास्तव में WhatsApp को टक्कर देने वाला भारतीय ऐप बन सकता है, क्योंकि WhatsApp में पहले से पेमेंट फीचर मौजूद है — लेकिन वह उतना लोकप्रिय नहीं हो पाया है।

प्रधानमंत्री के ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान के बाद से लोगों का झुकाव भारतीय ऐप्स की ओर बढ़ा है। Arattai ने इसी ट्रेंड का फायदा उठाया है और अब Zoho Pay के साथ कंपनी इस भरोसे को एक नया स्तर देने की तैयारी में है।

Zoho की बड़ी रणनीति

Zoho Pay सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि कंपनी की फिनटेक स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Zoho पहले से ही पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस हासिल कर चुकी है, जिससे यह अब B2B के बाद B2C मार्केट में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा पाएगी।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Arattai की सफलता के बाद Zoho Pay, PhonePe, Google Pay और WhatsApp Pay जैसे दिग्गजों के लिए एक मजबूत भारतीय विकल्प बन सकता है।

Zoho Pay का लॉन्च भारत के डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में एक बड़ा बदलाव ला सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे फेजवाइज रोलआउट के जरिए पूरे देश में उपलब्ध कराएगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment