होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Cloud Storage क्या है और यह काम कैसे करता है? आसान 5 भाषा में समझें

Cloud Storage Kya Hai:आज के डिजिटल दौर में हर किसी के पास हजारों फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और ऐप डेटा होते हैं। लेकिन फोन या लैपटॉप की स्टोरेज लिमिटेड होती है — ऐसे में सबकुछ एक ही जगह सेव करना मुश्किल हो जाता है।

Cloud Storage क्या है और यह काम कैसे करता है? आसान 5 भाषा में समझें

Cloud Storage Kaise Kaam Karta Hai:यही वजह है कि आजकल Cloud Storage एक स्मार्ट और भरोसेमंद विकल्प बन गया है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप कोई फाइल “क्लाउड” में सेव करते हैं, तो वह असल में जाती कहां है और कैसे सुरक्षित रहती है? आइए जानते हैं इसे सरल शब्दों में।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

क्लाउड स्टोरेज असल में क्या होता है?

क्लाउड स्टोरेज का मतलब है — आपकी डिजिटल फाइलों को आपके डिवाइस की बजाय इंटरनेट के जरिए किसी रिमोट सर्वर पर स्टोर करना। यानि आपकी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट आपके फोन या लैपटॉप में नहीं, बल्कि किसी बड़ी टेक कंपनी (जैसे Google, Amazon, Microsoft आदि) के डेटा सेंटर में सुरक्षित रखे जाते हैं।

ये डेटा सेंटर हजारों हाई-पावर कंप्यूटर और सर्वर से बने होते हैं जो 24×7 चलते रहते हैं और आपकी फाइलों को सुरक्षित रखते हैं।

क्लाउड स्टोरेज कैसे काम करता है?

जब आप Google Drive, Dropbox, iCloud या OneDrive जैसी क्लाउड सर्विस में कोई फाइल अपलोड करते हैं — तो वह इंटरनेट के जरिए कंपनी के सर्वर तक पहुंचती है। वहां उस फाइल को छोटे-छोटे डेटा ब्लॉक्स में तोड़कर कई सर्वर्स पर सेव किया जाता है।

ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अगर किसी सर्वर में गड़बड़ी आ भी जाए, तो बाकी सर्वर्स से आपका डेटा वापस लाया जा सके। इसे Data Redundancy कहा जाता है।

जब आप दोबारा वही फाइल खोलते हैं, तो सिस्टम सारे डेटा ब्लॉक्स को जोड़कर आपको पूरी फाइल के रूप में दिखाता है — वो भी कुछ ही सेकंड में।

आपका डेटा सुरक्षित कैसे रहता है Cloud Storage में?

क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन (Encryption) तकनीक का इस्तेमाल करती हैं। इसका मतलब है कि आपकी फाइलें एक “कोडेड फॉर्म” में रहती हैं जिसे कोई बाहरी व्यक्ति पढ़ नहीं सकता।

सिर्फ वही यूज़र फाइल खोल सकता है जिसके पास लॉगिन ID और पासवर्ड हो।इसके अलावा, कंपनियां फायरवॉल, मल्टी-लेयर सिक्योरिटी और रेगुलर बैकअप सिस्टम का इस्तेमाल करती हैं ताकि आपका डेटा चोरी या डिलीट होने से बचा रहे।

क्लाउड सर्वर कहां स्थित होते हैं?

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों के डेटा सेंटर कई देशों में फैले होते हैं। उदाहरण के लिए —

Google के सर्वर अमेरिका, आयरलैंड, सिंगापुर और भारत में हैं।

Amazon (AWS) और Microsoft (Azure) के भी अपने विशाल सर्वर नेटवर्क हैं, जो 24 घंटे डेटा को संभालते रहते हैं।

इस तरह, आपका डेटा हमेशा नज़दीकी सर्वर से एक्सेस होता है ताकि स्पीड तेज़ और सर्विस भरोसेमंद बनी रहे।

Cloud Storage के फायदे

जगह की चिंता नहीं: आपके फोन या लैपटॉप की स्टोरेज फुल होने की समस्या खत्म।

कहीं से भी एक्सेस: आप अपनी फाइलें किसी भी डिवाइस से कभी भी खोल सकते हैं।

डेटा सुरक्षित: डिवाइस खो जाने या खराब होने पर भी फाइलें क्लाउड में सुरक्षित रहती हैं।

शेयर करना आसान: किसी भी फाइल को लिंक के जरिए दूसरों से तुरंत शेयर किया जा सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment