होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro M5: ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग का सुपरपावरफुल लैपटॉप

Apple MacBook Pro M5 Price In India: Apple ने अपने लेटेस्ट MacBook Pro M5 को लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड AI बेस्ड लैपटॉप में से एक है। नया मॉडल 14 इंच का है और इसमें कंपनी का खुद का M5 चिपसेट दिया गया है।

Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro M5: ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग का सुपरपावरफुल लैपटॉप

Apple MacBook Pro M5 Features : Apple का दावा है कि यह नया चिप AI के लिए “Next Big Leap” साबित होगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

M5 चिपसेट – AI के लिए नया ब्रेकथ्रू

Apple M5 चिपसेट में 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है, जिसे खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) टास्क्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये प्रोसेसर पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और फास्ट है।

M4 चिपसेट की तुलना में नया M5 3.5 गुना तेज AI परफॉर्मेंस और 1.6 गुना बेहतर ग्राफिक्स देता है। इसका मतलब ये है कि अब लोकल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) भी ऑन-डिवाइस चल सकेंगे, यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी AI प्रोसेसिंग संभव होगी।

पावर और स्पीड – दोनों में डबल अपग्रेड

नया MacBook Pro M5 अब पहले से भी तेज़ है। इसमें दी गई SSD स्टोरेज पिछले जेनरेशन के मुकाबले 2x फास्ट है। Apple का दावा है कि यह 24 घंटे की बैटरी लाइफ देगा। इसके साथ ही इसमें 150GB/s की यूनिफाइड मेमोरी बैंडविड्थ दी गई है, जो हाई-एंड AI वर्कलोड को आसानी से संभाल सकती है।

ग्राफिक्स और डिस्प्ले

M5 में 10-कोर GPU दिया गया है, और हर कोर में न्यूरल एक्सेलरेटर मौजूद है, जिससे ग्राफिक्स और रेंडरिंग का परफॉर्मेंस शानदार हो जाता है। इसमें 14 इंच का लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन कलर और ब्राइटनेस ऑप्टिमाइजेशन में सुधार किया गया है।

कैमरा और डिजाइन

MacBook Pro M5 में 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल्स के दौरान अपने आप यूज़र को फ्रेम में रखता है। यही कैमरा iPhone 17 सीरीज में भी मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

भारत में MacBook Pro M5 की शुरुआती कीमत ₹1,70,000 रखी गई है। इसकी बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होगी।

डेवलपर्स के लिए बना पावरहाउस

Apple ने इस लैपटॉप को खास तौर पर AI डेवलपर्स और क्रिएटर्स के लिए तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि अब डेवलपर्स बिना लैग या ओवरलोड के AI वर्कफ्लो, एजेंटिक ब्राउज़र्स और लोकल मॉडल ट्रेनिंग जैसी टास्क्स को स्मूथली कर पाएंगे।

दरअसल, अब तक बेसिक MacBook Air मॉडल्स AI प्रोसेसिंग के दौरान CPU को 100% तक ओवरलोड कर देते थे। लेकिन M5 चिपसेट के साथ यह समस्या खत्म हो जाएगी। आने वाले महीनों में यही चिपसेट अन्य Mac मॉडल्स में भी देखने को मिल सकता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment