Apple MacBook Pro M5 Price In India: Apple ने अपने लेटेस्ट MacBook Pro M5 को लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी के अब तक के सबसे एडवांस्ड AI बेस्ड लैपटॉप में से एक है। नया मॉडल 14 इंच का है और इसमें कंपनी का खुद का M5 चिपसेट दिया गया है।
Apple MacBook Pro M5 Features : Apple का दावा है कि यह नया चिप AI के लिए “Next Big Leap” साबित होगा।
M5 चिपसेट – AI के लिए नया ब्रेकथ्रू
Apple M5 चिपसेट में 16-कोर न्यूरल इंजन दिया गया है, जिसे खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) टास्क्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये प्रोसेसर पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और फास्ट है।
M4 चिपसेट की तुलना में नया M5 3.5 गुना तेज AI परफॉर्मेंस और 1.6 गुना बेहतर ग्राफिक्स देता है। इसका मतलब ये है कि अब लोकल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) भी ऑन-डिवाइस चल सकेंगे, यानी बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी AI प्रोसेसिंग संभव होगी।
पावर और स्पीड – दोनों में डबल अपग्रेड
नया MacBook Pro M5 अब पहले से भी तेज़ है। इसमें दी गई SSD स्टोरेज पिछले जेनरेशन के मुकाबले 2x फास्ट है। Apple का दावा है कि यह 24 घंटे की बैटरी लाइफ देगा। इसके साथ ही इसमें 150GB/s की यूनिफाइड मेमोरी बैंडविड्थ दी गई है, जो हाई-एंड AI वर्कलोड को आसानी से संभाल सकती है।
- Releted Post Flipkart- Amazon Sale 2025: Apple AirPods Pro 2nd Gen पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स
- Airtel का अपने ग्राहकों को फेस्टिवल ऑफर: यूजर्स को मिला Free Google स्टोरेज, Apple Music संग OTT का मजा
- Apple iOS 26 Update: नए Liquid Glass Design और AI फीचर्स से बदल जाएगा iPhone का लुक
ग्राफिक्स और डिस्प्ले
M5 में 10-कोर GPU दिया गया है, और हर कोर में न्यूरल एक्सेलरेटर मौजूद है, जिससे ग्राफिक्स और रेंडरिंग का परफॉर्मेंस शानदार हो जाता है। इसमें 14 इंच का लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन कलर और ब्राइटनेस ऑप्टिमाइजेशन में सुधार किया गया है।
कैमरा और डिजाइन
MacBook Pro M5 में 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉल्स के दौरान अपने आप यूज़र को फ्रेम में रखता है। यही कैमरा iPhone 17 सीरीज में भी मिलता है।
कीमत और उपलब्धता
भारत में MacBook Pro M5 की शुरुआती कीमत ₹1,70,000 रखी गई है। इसकी बिक्री 22 अक्टूबर से शुरू होगी।
डेवलपर्स के लिए बना पावरहाउस
Apple ने इस लैपटॉप को खास तौर पर AI डेवलपर्स और क्रिएटर्स के लिए तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि अब डेवलपर्स बिना लैग या ओवरलोड के AI वर्कफ्लो, एजेंटिक ब्राउज़र्स और लोकल मॉडल ट्रेनिंग जैसी टास्क्स को स्मूथली कर पाएंगे।
दरअसल, अब तक बेसिक MacBook Air मॉडल्स AI प्रोसेसिंग के दौरान CPU को 100% तक ओवरलोड कर देते थे। लेकिन M5 चिपसेट के साथ यह समस्या खत्म हो जाएगी। आने वाले महीनों में यही चिपसेट अन्य Mac मॉडल्स में भी देखने को मिल सकता है।
- और पढ़ें Top Smallcap Mutual Funds: करोड़पति बनने का आसान रास्ता: जानिए कैसे करें, इन टॉप 5 शानदार स्कीमें सही निवेश
- EV Charging Station Business Idea 2025: डिजिटल युग का सुपरहिट बिजनेस, किसी ATM से कम नहीं, होगी बंपर कमाई
- Vitamin B12 Deficiency: वेजिटेरियन के लिए मोरिंगा है एक बेहतरीन हेल्दी ऑप्शन
- Suzuki Electric WagonR EV से कंपनी ने पर्दा उठाया, शेयर किए फोटो; 3.4 मीटर लंबा और 270Km रेंज!
- ChatGPT में आएगा नया Adult Mode, 18+ यूजर्स ChatGPT से कर पाएंगे ‘वो’ वाली Dirty बातें - October 16, 2025
- Instagram पर बड़ा बदलाव: Meta ने लॉन्च किया नया “13+ Content Setting”, अब बच्चे को नहीं दिखेगा ग्राफिक या सेक्सुअल कंटेंट - October 16, 2025
- Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro M5: ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग का सुपरपावरफुल लैपटॉप - October 16, 2025