होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव की तैयारी, तीन दिग्गज खिलाड़ी होंगे रिलीज – जानिए कौन हैं वो

Rajasthan Royals IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं और सभी टीमें अपने स्क्वॉड को लेकर रणनीति बना रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी अगले सीजन से पहले बड़े बदलावों की दिशा में बढ़ रही है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था —

Rajasthan Royals IPL 2026 Squad Changes – Sanju Samson, Hetmyer, Theekshana Release News

IPL 2026 auction news:रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों के दमदार खेल के बावजूद टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। यही कारण है कि अब फ्रेंचाइजी कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर नई टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने की योजना बना रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

संजू सैमसन का राजस्थान से सफर खत्म होने की कगार पर

Sanju Samson release news: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को रिलीज किए जाने की चर्चाएं सबसे ज्यादा हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें टीम से बाहर करने का मन बना लिया है। पिछले सीजन में सैमसन चोटों से जूझते रहे और सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए। इस दौरान उनका बल्ला भी खामोश रहा।

संजू ने 2013 में राजस्थान रॉयल्सके साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और तब से टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में रहे हैं। उन्होंने अब तक 4700 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन लगातार चोटों और कप्तानी के दबाव ने उनके प्रदर्शन पर असर डाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम अब एक नए कप्तान की तलाश में है।

महीश तीक्ष्णा का फ्लॉप शो, टीम कर सकती है बाहर

Maheesh Theekshana Rajasthan Royals: श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को राजस्थान ने पिछले सीजन में 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। तीक्ष्णा ने पूरे सीजन में सिर्फ 11 विकेट लिए, वह भी 9.26 की इकॉनमी रेट और 37+ की औसत से।

टीम अब ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में असरदार साबित हो सके। इसीलिए संभावना है कि तीक्ष्णा को रिलीज कर फ्रेंचाइजी किसी और अनुभवी स्पिनर पर दांव लगाए।

शिमरोन हेटमायर का फिनिशर रोल भी सवालों में

Shimron Hetmyer IPL 2026:वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से लगातार गिरता जा रहा है। 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए हेटमायर ने 2025 सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 239 रन बनाए।

टीम में उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 2022 के बाद से हेटमायर एक भी सीजन में 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में राजस्थान अब किसी नए विदेशी पावर-हिटर या फिनिशर को शामिल करने की तैयारी में है।

नई सोच, नया कप्तान और नए खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स अब IPL 2026 में नई रणनीति और नए चेहरों के साथ उतरने की तैयारी में है। टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है जो मैच के मुश्किल हालात में टीम को संभाल सकें — चाहे वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हों या ऑलराउंडर।

ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन में नई कप्तानी, नया कोर ग्रुप और नई ऊर्जा के साथ मैदान पर नजर आएगी।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment