Palak Tiwari Lakme Fashion Week 2025:
नई दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार शो की सबसे बड़ी हाइलाइट बनीं पलक तिवारी। श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने जैसे ही रैंप पर कदम रखा, पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा।
Palak Tiwari Ramp Walk 2025:अपने स्टाइलिश लुक और ग्लैमरस अंदाज से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
मां श्वेता की तरह ही छाई पलक तिवारी
Shweta Tiwari Daughter Palak Style: श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी, दोनों ही स्टाइल और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं। इस बार रैंप पर उतरते ही पलक ने यह साबित कर दिया कि वो अपनी मां से किसी भी मामले में कम नहीं हैं।
उनका आत्मविश्वास, पोज़ और फैशन सेंस — सब कुछ दर्शकों के दिल में छा गया। पलक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं।
फॉर्मल लुक में दिखीं स्टाइलिश दिवा
Palak Tiwari Fashion Look: नई दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन (8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक) पलक तिवारी ने अपने बोल्ड और एलीगेंट लुक से सबको चौंका दिया।
उन्होंने छोटी और मॉडर्न ड्रेस में एंट्री ली, जिसमें उनका लुक फॉर्मल ट्विस्ट के साथ बेहद यूनिक लगा। ड्रेस के साथ उन्होंने टाई कैरी की थी, जिससे पूरा आउटफिट और भी क्लासी नजर आया।
- संबंधित खबरें Shweta Tiwari Photos Viral: श्वेता तिवारी की बाथरूम फोटो हुआ बाहर लीक ? देख यूजर बोला-;आपके आगे तो ?
- Mahima Chaudhary Daughter Aryana: डॉल जैसी 10 खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
- 18 साल की Vera Bedi की स्टाइल, लुक और सोशल मीडिया एक्टिविटी: जाने कौन हैं ये बला की खूबसूरत वेरा बेदी?
ड्रेस की डिटेलिंग: क्लासी, चिक और मॉडर्न
पलक ने वाइट स्लीवलेस शर्ट के साथ कॉरसेट-स्टाइल ड्रेस पहनी थी, जिसे गोल नेकलाइन और हाफ स्लीव्स दी गई थीं।ड्रेस का कलर टोन ग्रे और वाइट ड्यूल शेड में था, जो उनके फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। साइड पॉकेट और फिटेड डिज़ाइन ने पूरे लुक को स्ट्रक्चर्ड फील दिया।
*ए*
View this post on Instagram
बेल्ट और टाई ने जोड़ा ड्रामा
ड्रेस में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनकी बेल्ट और टाई ने। दोनों पर रंग-बिरंगे पर्ल्स से एब्सट्रैक्ट पैटर्न बना था, जिसने इस ग्रे लुक में कलरफुल ट्विस्ट ला दिया।
इस डीटेलिंग ने पूरे आउटफिट में “फंकी और फॉर्मल” दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन तैयार किया।
एक्सेसरीज़ ने किया लुक कंप्लीट
Palak Tiwari की एक्सेसरीज भी उनके लुक की तरह ही स्टाइलिश रहीं। उन्होंने ब्लैक हील्स पहनीं जिनके स्ट्रैप्स पर कलरफुल पर्ल्स लगे थे, जबकि उनका हैंडबैग भी उसी डिज़ाइन से मैच करता नजर आया। रेड हैंडल वाले इस बैग ने उनके लुक में पॉप ऑफ कलर ऐड किया और पूरे आउटफिट को “रनवे परफेक्ट” बना दिया।
Palak Tiwari का वॉक और कॉन्फिडेंस छा गया
जब पलक तिवारी रैंप पर उतरीं, तो उनका वॉक, कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड सब कुछ लाजवाब था। उनके चेहरे की स्माइल और स्टाइलिश मूव्स ने सबका दिल जीत लिया। कह सकते हैं कि इस बार लैक्मे फैशन वीक में पलक ने साबित कर दिया — वो सिर्फ श्वेता तिवारी की बेटी नहीं, बल्कि खुद की पहचान रखने वाली एक फैशन आइकन हैं।
- और पढ़ें 5200mAh बैटरी वाला Redmi A5 Airtel Edition लॉन्च, सिर्फ 5,999 रुपये में, एयरटेल दे रहा ऑफर
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की महारानी फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज?
- Toyota Hyryder Hybrid SUV: जानिए ऑन-रोड प्राइस, डाउन पेमेंट, EMI और फीचर्स की पूरी डिटेल
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025