होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज?

Maharani 4 release date SonyLIV: हुमा कुरैशी एक बार फिर अपनी दमदार पॉलिटिकल वेब सीरीज महारानी’ के नए सीजन के साथ वापस आ रही हैं। जी हां, ‘महारानी सीजन 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसके साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की 'महारानी' फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज?
Image Source By X (Maharani web series story)

Huma Qureshi new web series: बिहार की राजनीति से उठकर अब कहानी दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने वाली है — और इस बार दांव पहले से कहीं बड़ा है।

महारानी सीजन 4’ ट्रेलर में क्या है खास?

Maharani Season 4 cast: SonyLIV की सुपरहिट वेब सीरीज ‘महारानी’ के चौथे सीजन का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
हुमा कुरैशी (रानी भारती) और सोहम शाह की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएगी। इस बार रानी भारती सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं हैं — बल्कि अब वो दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने की तैयारी में हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

ट्रेलर में कई बड़े राजनीतिक ट्विस्ट और संवाद हैं जो सीरीज के लेवल को और ऊपर ले जाते हैं।
हुमा कुरैशी का डायलॉग –

“प्रधानमंत्री जी, कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… रानी भारती दिल्ली आ रही हैं। सिंघासन खींच लेंगे आपका।”

इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। साफ है कि इस बार रानी भारती प्रधानमंत्री तक को चुनौती देने वाली हैं।

कहानी में नया मोड़ — बिहार से दिल्ली तक की रानी भारती की जंग

‘महारानी 4’ की कहानी वहां से आगे बढ़ती है जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था। रानी भारती अब बिहार की सीमाओं से निकलकर दिल्ली की सत्ता में अपनी जगह बनाने के लिए निकल पड़ी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

उनका मकसद है बिहार के विकास के लिए केंद्र की राजनीति में कदम रखना — लेकिन इस सफर में साजिशें, धोखे और सत्ता की भूख उनके रास्ते में बार-बार आएंगी।

मेकर्स ने ट्रेलर में एक बात साफ कर दी है —

“इस बार खेल छोटा नहीं, बल्कि सीधा दिल्ली की कुर्सी तक है।”

Maharani Season 4 कब और कहां देख सकते हैं?

फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
‘Maharani Season 4’ 7 नवंबर 2025 से SonyLIV App और Website पर स्ट्रीम होगा।
ट्रेलर रिलीज के साथ मेकर्स ने लिखा —

“शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है। रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं।”

सीरीज के मुख्य कलाकार

कलाकार किरदार
हुमा कुरैशी रानी भारती
सोहम शाह भीमा भारती
अमित सियाल नवनीत वर्मा
कनु प्रिय नई पॉलिटिकल एंट्री
प्रमोद पाठक पार्टी प्रमुख

क्यों देखनी चाहिए ‘Maharani Season 4’?

राजनीति, पावर और इमोशन का जबरदस्त मेल

हुमा कुरैशी का मजबूत और संवेदनशील किरदार

बिहार से दिल्ली की सत्ता तक का नया सफर

दमदार डायलॉग्स और थ्रिलिंग पॉलिटिकल ड्रामा

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment