होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Zoho Arattai App में जल्द आएगा WhatsApp जैसा End-2-End Encryption फीचर, बढ़ेगी सिक्योरिटी और प्राइवेसी

Arattai vs WhatsApp: Zoho के मैसेजिंग ऐप Arattai को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कंपनी के CEO मनी वेंबू (Mani Vembu) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि Arattai में जल्द ही WhatsApp जैसी End-to-End Encryption (E2EE) सुविधा शुरू की जाएगी।

Zoho Arattai App में जल्द आएगा WhatsApp जैसा End-to-End Encryption फीचर, बढ़ेगी सिक्योरिटी और प्राइवेसी

Arattai E2EE Feature Kya Hai: वेंबू ने बताया कि फिलहाल ऐप में “पर्सनल चैट” और “सीक्रेट चैट” जैसे मोड मौजूद हैं, जो सुरक्षित चैटिंग की शुरुआती झलक देते हैं। हालांकि ये फीचर्स अभी सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। उनका कहना है कि टीम पूरी क्षमता से E2EE को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराने पर काम कर रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

“हम अभी इसे डिफॉल्ट फीचर नहीं बना रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए एक्टिव करने की दिशा में काम चल रहा है।”

हालांकि इस फीचर के लॉन्च की सटीक समय सीमा का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अगर Arattai को भारत में WhatsApp जैसी पॉपुलर ऐप्स से मुकाबला करना है, तो इसे यह सिक्योरिटी अपडेट जल्द से जल्द लॉन्च करना होगा।

बढ़ेगी प्राइवेसी और भरोसा

टेक कम्युनिटी का मानना है कि यह कदम Zoho की प्राइवेसी और सिक्योरिटी इमेज को मजबूत बनाएगा। साथ ही, यह Arattai को WhatsApp, Signal और Telegram जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म्स की कतार में ला खड़ा करेगा।

वेंबू ने बताया कि अब Arattai की ग्रोथ पूरी तरह “यूजर-फर्स्ट मॉडल” पर आधारित है। कंपनी लगातार इसके चैट, मीटिंग और कॉलिंग फीचर्स को बेहतर बना रही है। भविष्य में Arattai को एक सुपर ऐप (Super App) के रूप में पेश करने की योजना भी है, जिसमें मैसेजिंग के साथ-साथ पेमेंट्स जैसी सर्विसेस भी जोड़ी जाएंगी।

क्या है Arattai ऐप?

Arattai” शब्द तमिल भाषा में “कैजुअल चैट” का मतलब होता है। Zoho द्वारा बनाया गया यह ऐप रोजमर्रा की बातचीत को आसान और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था। इस ऐप में यूजर्स:

  • टेक्स्ट, फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट शेयर कर सकते हैं,
  • वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं,
  • स्टोरीज़ और चैनल्स के जरिए पर्सनल या बिजनेस कम्युनिकेशन कर सकते हैं।

Zoho Corporation की झलक

Zoho Corporation की स्थापना साल 1996 में हुई थी और इसका मुख्यालय चेन्नई में है। कंपनी 55 से अधिक बिजनेस एप्लिकेशन ऑफर करती है, जिनमें ईमेल, CRM, HR, अकाउंटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल्स शामिल हैं।

आज Zoho के 150 देशों में 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। इसके क्लाइंट्स की लिस्ट में Amazon, Netflix, Deloitte, Puma, Toyota और Sony जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment