होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ

India’s Top 5 Richest Female Cricketers:
भारत में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसे नाम अब हर घर में जाने जाते हैं। कड़ी मेहनत और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ क्रिकेट जगत में खास पहचान बनाई है,

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ

India Top 5 Richest Women Cricketers: बल्कि अच्छी-खासी संपत्ति भी अर्जित की है। आइए जानते हैं नेटवर्थ के आधार पर भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों के बारे में।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

1. मिताली राज – ₹40 से 45 करोड़

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ
Image Source By X

पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। करीब 40-45 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ वह भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं।

टेस्ट: 12 मैच, 699 रन (औसत 43.68)

वनडे: 232 मैच, 7805 रन (औसत 50.68, 7 शतक, 64 अर्धशतक)

टी20: 89 मैच, 2364 रन (औसत 37.52)

2. स्मृति मंधाना – ₹33 करोड़

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ
Image Source By X

भारतीय टीम की स्टार ओपनर और फैंस की फेवरेट स्मृति मंधाना नेटवर्थ के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 33 करोड़ रुपये है।

टेस्ट: 7 मैच, 629 रन

वनडे: 104 मैच, 4543 रन

टी20: 153 मैच, 3982 रन

3. हरमनप्रीत कौर – ₹23 से 26 करोड़

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ
Image Source By X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर तीसरे स्थान पर हैं। उनकी नेटवर्थ 23 से 26 करोड़ रुपये के बीच है।

टेस्ट: 6 मैच, 200 रन

वनडे: 148 मैच, 3967 रन

टी20: 182 मैच, 3654 रन

4. शेफाली वर्मा – ₹11 करोड़

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ
Image Source By X

भारतीय टीम की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनका नेटवर्थ लगभग 11 करोड़ रुपये है।

टेस्ट: 5 मैच, 567 रन

वनडे: 29 मैच, 644 रन

टी20: 90 मैच, 2221 रन

5. झूलन गोस्वामी – ₹8 करोड़

Women Cricketers Net Worth: भारत की टॉप-5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जानें किसकी है सबसे ज्यादा नेटवर्थ
Image Source By X

भारत की महान तेज गेंदबाज और पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 8 करोड़ रुपये है।

टेस्ट: 12 मैच, 44 विकेट

वनडे: 204 मैच, 255 विकेट

टी20: 68 मैच, 56 विकेट

किस महिला Cricketers की संपति ज्यादा है?:

भारत की महिला क्रिकेटर्स आज सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि नेटवर्थ और पॉपुलैरिटी के मामले में भी मजबूत स्थिति में हैं। मिताली राज सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं, जबकि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर उनके पीछे हैं।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment