Kajol vs Rani Mukerji Net Worth। बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी का नाम फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में शुमार है। दोनों का रिश्ता भी बेहद खास है – ये दोनों चचेरी बहनें हैं।
Rani Mukerji Kajol Net Worth: फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली काजोल और रानी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और करोड़ों की कमाई की है। आइए जानते हैं दोनों की नेटवर्थ और किसके पास है ज्यादा दौलत।
Rani Mukerji की कुल नेटवर्थ
रानी मुखर्जी ने साल 1996 में बंगाली सिनेमा से एक्टिंग की शुरुआत की थी और 1997 में बॉलीवुड डेब्यू किया। अपने करियर के 29 सालों में उन्होंने कुछ कुछ होता है, साथिया, चलते चलते, हम तुम, बंटी और बबली, मर्दानी, हिचकी और मर्दानी 2 जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।
अब रानी मर्दानी 3 में नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति करीब 206 करोड़ रुपये है। रानी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं।
- संबंधित खबरें Priyanka Chopra को देखते इमोशनल क्यों हो गई मृणाल ठाकुर, वायरल हुआ वीडियो बुलगारी स्टोर लॉन्च में छलक पड़े जज्बात
- Elon Musk Net Worth 2025: एलन मस्क बने 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले इंसान, जाने दूसरे तीसरे नंबर पर कौन?
- Nargis Fakhri Net Worth 2025: रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की नेट वर्थ कितनी है? जानिए उनकी लग्जीरियस लाइफस्टाइल और करियर जर्नी
काजोल की कुल नेटवर्थ
काजोल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। 33 सालों से ज्यादा के करियर में उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, करण अर्जुन, गुप्त, फना, कभी खुशी कभी ग़म, माय नेम इज़ खान, दिलवाले और तान्हाजी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल की कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये है। यानी रईसी के मामले में वह अपनी बहन रानी मुखर्जी से आगे हैं।
View this post on Instagram
नतीजा: रानी और Kajol दोनों ही बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस हैं और दोनों ने अपने दमदार अभिनय से खास मुकाम बनाया है। लेकिन नेटवर्थ की बात करें तो काजोल रानी से ज्यादा अमीर हैं।
- और पढ़ें Smartphone कीमत में लॉन्च हुआ ये धांसू Odysse Sun Electric Scooter, सिंगल चार्ज में 130km तक दौड़ेगा, जानें खासियतें
- Mathira Mohmad Private Video: प्लीज शर्म करें, प्राइवेट वीडियो लीक होने पर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स ने दिया रिएक्शन
- Best 5G Tablets: लंबी बैटरी वाली, किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप 7 टैबलेट्स
- Zelio Electric Scooter: ₹85,000 में मिलेगी 200 KM की दमदार रेंज और हाईटेक फीचर्स, जानिए पूरी डिटेल
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025