होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Meta ने लॉन्च किया Vibes: नया AI-जनरेटेड वीडियो फीड, TikTok को देगा टक्कर, सोशल मीडिया पर मचेगा बवाल!

Meta AI Video Feed Kya Hai: Meta ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया AI-जनरेटेड वीडियो फीड लॉन्च किया है, जिसे Vibes नाम दिया गया है। यहां सिर्फ AI से बने वीडियोज़ दिखेंगे। यह फीचर सीधे Meta AI के अंदर एक्सेस किया जा सकता है।

Meta ने लॉन्च किया Vibes: नया AI-जनरेटेड वीडियो फीड, TikTok को देगा टक्कर, सोशल मीडिया पर मचेगा बवाल!
Vibes क्या है?

कैसे मिलेगा एक्सेस?

Meta Vibes vs TikTok: Vibes को Meta AI ऐप और वेबसाइट दोनों से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक तरह का AI चैटबॉट + क्रिएटिव हब है, जहां यूजर्स अपने प्रॉम्प्ट्स डालकर AI से वीडियो जनरेट कर सकते हैं।

Vibes की खासियतें

Vibes पर दिखने वाले सारे वीडियो AI से बने होंगे।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पसंद आने वाले वीडियो को यूजर रीमिक्स कर सकेंगे।

इसमें म्यूजिक ऐड करने, विज़ुअल बदलने या नया प्रॉम्प्ट डालकर बिल्कुल नया वीडियो बनाने का विकल्प मिलेगा।

Vibes पर बनाए गए वीडियोज़ को सीधे Instagram और Facebook Stories/ Reels पर शेयर किया जा सकेगा।

TikTok के लिए चुनौती

Meta का यह कदम सीधे TikTok जैसी कंपनियों के लिए चुनौती है, क्योंकि अब कंटेंट पूरी तरह से AI-ड्रिवन होगा और क्रिएटर्स पर निर्भरता कम हो जाएगी।
कुछ समय पहले ही Elon Musk ने भी Vine ऐप को AI वीडियो के साथ वापस लाने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही Meta ने यह गेम-चेंजिंग कदम उठा लिया है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment