होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

धांसू लुक में BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, अब तक का सबसे सस्ती बाइक! कीमत है इतनी

BMW G 310 RR Price in India: BMW Motorrad ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस मॉडल के सिर्फ 310 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे।

BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, सिर्फ 310 यूनिट्स होंगे उपलब्ध

BMW G 310 RR Launch 2025:कंपनी ने इसे भारत में अपनी 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार करने के मौके पर पेश किया है, जो प्रीमियम बाइक मार्केट के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कीमत और उपलब्धता

BMW G 310 RR Limited Edition: BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में ₹2.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह बाइक 26 सितंबर 2025 से कंपनी की सभी डीलरशिप्स और ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसे दो कलर ऑप्शन – कॉस्मिक ब्लैक और पोलर व्हाइट में खरीदा जा सकेगा।

एक्सक्लूसिव डिजाइन और खास बैजिंग

रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इस लिमिटेड एडिशन में पूरे बॉडी किट पर स्पेशल डेकल्स दिए गए हैं। व्हील रिम्स तक में डेकल्स शामिल हैं, जिससे इसका लुक और भी आक्रामक लगता है। फ्यूल टैंक पर ‘1/310’ की यूनिक बैजिंग दी गई है, जो इसे कलेक्टर्स आइटम का फील देती है। यानी, यह बाइक सिर्फ 310 लोगों के पास होगी।

इंजन और परफॉर्मेंस

लिमिटेड एडिशन में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। यह बाइक रेगुलर वर्ज़न की तरह ही 312cc, वॉटर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आती है। इंजन 34 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

राइडिंग मोड्स

इस बाइक में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं:

Track Mode – लेट ब्रेकिंग के लिए ABS ट्यूनिंग के साथ

Urban Mode – शहर के ट्रैफिक के लिए बैलेंस्ड परफॉर्मेंस

Sport Mode – मैक्स एक्सेलेरेशन और परफॉर्मेंस

Rain Mode – गीली सड़कों पर बेहतर कंट्रोल और स्टेबिलिटी

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

BMW G 310 RR लिमिटेड एडिशन में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं:

  • Ride-by-Wire (E-Gas) सिस्टम
  • Race-tuned एंटी-हॉपिंग क्लच
  • Dual-Channel ABS (Rear-Wheel Lift-Off Protection के साथ)

5-इंच TFT डिस्प्ले, जो राइडिंग मोड्स, स्पीड, टेम्परेचर जैसी जानकारियां दिखाता है

हार्डवेयर और टायर्स

बाइक के सस्पेंशन में फ्रंट पर Upside-Down (USD) Fork और रियर में डायरेक्ट माउंटेड स्प्रिंग स्ट्रट के साथ एल्यूमिनियम स्विंग आर्म दिया गया है। बेहतर ग्रिप और कंट्रोल के लिए इसमें Michelin Pilot Street Radial टायर्स मिलते हैं।

BMW G 310 RR की वारंटी और फायनेंसिंग

BMW Motorrad इस लिमिटेड एडिशन बाइक के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके अलावा, कंपनी ने ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम भी पेश की है, जिसमें बाइक के साथ राइडिंग गियर और एक्सेसरीज़ शामिल किए जा सकते हैं।

लिमिटेड एडिशन BMW G 310 RR सिर्फ लुक्स और एक्सक्लूसिविटी की वजह से खास है। जो लोग कलेक्टर आइटम और स्पेशल एडिशन बाइक्स के शौकीन हैं, उनके लिए यह बाइक एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment