होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Oppo Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च: भारत का पहला संस्कृति बेस्ड है डिजाइन और फर्स्ट हीट- सेंसिटिव स्मार्टफोन, जानें प्राइस

Oppo ने भारत के लिए Oppo Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर दिवाली के मौके पर डिज़ाइन किया गया है और भारतीय संस्कृति की झलक देता है। इसमें हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी है,

Oppo Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च: भारत का पहला संस्कृति बेस्ड है डिजाइन और फर्स्ट हीट- सेंसिटिव स्मार्टफोन, जानें प्राइस

Oppo Reno14 5G Price in India: जो फोन के बैक पैनल को शरीर के तापमान के अनुसार बदल देती है। साथ ही, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर और 6,000mAh की दमदार बैटरी इसे प्रीमियम बनाती है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Oppo Reno14 5G Diwali Edition की कीमत

Oppo Reno14 5G Diwali Edition 8GB + 256GB वेरिएंट में आता है। इसकी मूल कीमत ₹39,999 रखी गई है, लेकिन दिवाली स्पेशल ऑफर के तहत यह ₹36,999 तक उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे Oppo ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

डिज़ाइन में भारतीय संस्कृति का झलक

Reno14 5G Diwali Edition का डिजाइन पूरी तरह भारतीय परंपराओं पर आधारित है। इसमें मंडल पैटर्न, मोर और दीयों की ज्वाला जैसी डिज़ाइन शामिल है। मोर, भारत का राष्ट्रीय पक्षी, समृद्धि और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है।

यह स्मार्टफोन हीट-सेंसिटिव ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 28°C से नीचे बैक पैनल डीप फेस्टिव ब्लैक दिखाता है, 29–34°C में रंग बदलता है और 35°C से ऊपर शाइनिंग गोल्ड हो जाता है।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले

1.5K रेजोल्यूशन

120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट

93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर

Android 15 पर आधारित ColorOS 15

बैटरी और चार्जिंग

6,000mAh की बैटरी

80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

AI HyperBoost 2.0 और AI LinkBoost 3.0

GenAI टूल्स

AI ट्रांसलेट

AI वॉइसक्राइब

AI माइंड स्पेस

सर्कल टू सर्च

प्रीमियम बिल्ड और सुरक्षा

एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम

कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i

स्पंज बायोनिक कुशनिंग के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर

मोटाई 7.42 मिमी, वजन 187 ग्राम

IP66, IP68 और IP69 रेटिंग

कैमरा सेटअप

रियर कैमरा

50MP प्राइमरी कैमरा

50MP टेलीफोटो कैमरा

8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा

फ्रंट कैमरा

50MP सेल्फी कैमरा

एडवांस हायपरटोन इमेजिंग इंजन

AI एडिटर 2.0 फीचर्स: रीकंपोज, बेस्ट फेस, परफेक्ट शॉट, इरेजर और रिफ्लेक्शन रिमूवर

कनेक्टिविटी ऑप्शंस

5G और 4G VoLTE

वाई-फाई 6

ब्लूटूथ 5.4

GPS

USB Type-C पोर्ट

Oppo Reno14 5G Diwali Edition सिर्फ तकनीक ही नहीं बल्कि फेस्टिव लुक और भारतीय सांस्कृतिक डिजाइन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन दिवाली के अवसर पर अपनी यूनिक हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी के कारण खास बन गया है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment