Oppo ने भारत के लिए Oppo Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर दिवाली के मौके पर डिज़ाइन किया गया है और भारतीय संस्कृति की झलक देता है। इसमें हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी है,
Oppo Reno14 5G Price in India: जो फोन के बैक पैनल को शरीर के तापमान के अनुसार बदल देती है। साथ ही, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर और 6,000mAh की दमदार बैटरी इसे प्रीमियम बनाती है।
Oppo Reno14 5G Diwali Edition की कीमत
Oppo Reno14 5G Diwali Edition 8GB + 256GB वेरिएंट में आता है। इसकी मूल कीमत ₹39,999 रखी गई है, लेकिन दिवाली स्पेशल ऑफर के तहत यह ₹36,999 तक उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे Oppo ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।
डिज़ाइन में भारतीय संस्कृति का झलक
Reno14 5G Diwali Edition का डिजाइन पूरी तरह भारतीय परंपराओं पर आधारित है। इसमें मंडल पैटर्न, मोर और दीयों की ज्वाला जैसी डिज़ाइन शामिल है। मोर, भारत का राष्ट्रीय पक्षी, समृद्धि और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है।
यह स्मार्टफोन हीट-सेंसिटिव ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 28°C से नीचे बैक पैनल डीप फेस्टिव ब्लैक दिखाता है, 29–34°C में रंग बदलता है और 35°C से ऊपर शाइनिंग गोल्ड हो जाता है।
- Releted Airtcle Vivo V60 vs Oppo Reno 14 5G vs iQOO Neo 10: कीमत, स्पेसिफिकेशन, जानें कौन है बेस्ट?
- OPPO F31 Series Launch: मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और दमदार फीचर्स के साथ भारत में एंट्री
- ₹13,999 में लॉन्च हुआ Oppo Pad SE: बड़ी डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और AI के साथ शानदार बजट टैबलेट
Oppo Reno14 5G Diwali Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले
1.5K रेजोल्यूशन
120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट
93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर
Android 15 पर आधारित ColorOS 15
बैटरी और चार्जिंग
6,000mAh की बैटरी
80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
AI HyperBoost 2.0 और AI LinkBoost 3.0
GenAI टूल्स
AI ट्रांसलेट
AI वॉइसक्राइब
AI माइंड स्पेस
सर्कल टू सर्च
प्रीमियम बिल्ड और सुरक्षा
एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम
कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i
स्पंज बायोनिक कुशनिंग के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर
मोटाई 7.42 मिमी, वजन 187 ग्राम
IP66, IP68 और IP69 रेटिंग
कैमरा सेटअप
रियर कैमरा
50MP प्राइमरी कैमरा
50MP टेलीफोटो कैमरा
8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा
फ्रंट कैमरा
50MP सेल्फी कैमरा
एडवांस हायपरटोन इमेजिंग इंजन
AI एडिटर 2.0 फीचर्स: रीकंपोज, बेस्ट फेस, परफेक्ट शॉट, इरेजर और रिफ्लेक्शन रिमूवर
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
5G और 4G VoLTE
वाई-फाई 6
ब्लूटूथ 5.4
GPS
USB Type-C पोर्ट
Oppo Reno14 5G Diwali Edition सिर्फ तकनीक ही नहीं बल्कि फेस्टिव लुक और भारतीय सांस्कृतिक डिजाइन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन दिवाली के अवसर पर अपनी यूनिक हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी के कारण खास बन गया है।
- और पढ़ें Shardiya Navratri 2025 Havan Vidhi: खुद से घर पर ही नवमी पर हवन कैसे करें, जानिए सही विधि, नियम और मंत्र
- WhatsApp पर Digilocker डॉक्यूमेंट्स कैसे पाएं? PAN, DL, RC और सर्टिफिकेट तुरंत मोबाइल पर
- Perplexity Comet बनाम Chrome: कौन है आपके लिए बेहतर ब्राउज़र? आइए जानते हैं इस नए ब्राउज़र को
- Xiaomi 14 Civi अब शानदार ऑफर, Great Indian Festival में मिल रहा है 16 हजार के डिस्काउंट में
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025