Amazon Great Indian Festival 2025 Sale और Flipkart Big Billion Days Sale 2025 आज यानी 22 सितंबर से एक्सक्लूसिव मेंबर्स के लिए शुरू हो चुकी हैं। आम ग्राहकों के लिए ये दोनों मेगा सेल 23 सितंबर से लाइव होंगी। इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, ईयरफोन और होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
अगर आप iPhone 16 Pro या iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन दोनों सेल में मिल रहे बेस्ट ऑफर्स पर जरूर नजर डालें।
iPhone 16 Pro डील – Flipkart Big Billion Days Sale 2025
लिस्टेड प्राइस: ₹1,05,999 (128GB वेरिएंट)
बैंक ऑफर: एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड पर 5% कैशबैक, जिसके बाद कीमत होगी ₹1,01,999।
एक्सचेंज ऑफर: पुराना फोन देने पर ₹40,000 तक की बचत। अगर एक्सचेंज का पूरा लाभ मिला तो कीमत सिर्फ ₹61,999 तक हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन हाइलाइट्स:
6.3 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले
A18 Pro चिपसेट
IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट
रियर कैमरा: 48MP Fusion + 12MP TrueDepth
- संबंधित खबरें Amazon Sale 2025: iPhone से लेकर Samsung और OnePlus तक, मिल रही है भारी छूट
- ControlZ ने लॉन्च किया द ग्रेट वैल्यू डेज फेस्टिवल, iPhone और OnePlus पर बंपर ऑफर
- iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: कौन-सा आईफोन खरीदें? जानिए डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्राइस का अंतर
iPhone 15 डील – Amazon Great Indian Festival 2025 Sale
लिस्टेड प्राइस: ₹59,900
डील प्राइस: ₹43,749 (बैंक ऑफर समेत)
एक्सचेंज ऑफर: पुराने फोन पर ₹44,050 तक का लाभ।
स्पेसिफिकेशन हाइलाइट्स:
6.1 इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले (1179×2556 पिक्सल, 60Hz)
Apple A16 Bionic प्रोसेसर
रियर कैमरा: 48MP वाइड एंगल
iPhone मॉडल | प्लेटफ़ॉर्म | लिस्टेड कीमत | बैंक ऑफर के बाद | एक्सचेंज ऑफर | फ़ाइनल कीमत* |
---|---|---|---|---|---|
iPhone 16 Pro (128GB) | Flipkart | ₹1,05,999 | ₹1,01,999 | ₹40,000 तक | ₹61,999 (अगर पूरा लाभ मिले) |
iPhone 15 (128GB) | Amazon | ₹59,900 | ₹43,749 | ₹44,050 तक | ₹-301 (थ्योरेटिकल, असल में कीमत Zero के पास) |
*फ़ाइनल कीमत एक्सचेंज ऑफर पर निर्भर करती है और आपके पुराने फोन की कंडीशन व मॉडल के हिसाब से बदल सकती है।
क्यों है खास ये मौका?
त्योहारी सीजन की शुरुआत में Amazon और Flipkart दोनों ही कंपनियां iPhone सीरीज पर बड़ी छूट दे रही हैं। iPhone 16 Pro पर एक्सचेंज के साथ 40,000 रुपये तक और iPhone 15 पर कीमत में सीधी कटौती ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
- और पढ़ें Navratri Fasting Rules 2025: व्रत का असली अर्थ और फलाहार का सही तरीका क्या है? जानिए प्रेमानंद जी का संदेश
- Delhi Ramlila Controversy: एडल्ट फिल्मों के लिए मशहूर पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर संत समाज बंटा दो हिस्सों में, जानिए पूरा विवाद
- Festivals 2025 Deals: AC और Dishwasher की कीमतों में 12000 रुपये तक की बड़ी कटौती, LG , गोदरेज से Haier तक की देखें List
- iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से शुरू – जाने कीमत,ईएमआई, डिस्काउंट ऑफर्स और खरीदने के विकल्प
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025