Rajat Bedi’s Daughter Vera Bedi: बॉलीवुड के मशहूर विलेन रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ग्रैंड प्रीमियर पर वेरा ने अपने ग्लैमरस और बोल्ड लुक से सभी का ध्यान खींच लिया।
Rajat Bedi’s Daughter Vera Bedi Age: इस समय वेरा बेदी अपने स्टाइल और लुक से फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा लगातार बढ़ रही है। जाने रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी के बारे में सबकुछ!
प्रीमियर पर छाईं वेरा बेदी
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे। इस मौके पर रजत बेदी अपनी पत्नी मोनालिशा, बेटे और बेटी Vera Bedi के साथ नजर आए। लेकिन सारी नज़रें वेरा पर टिक गईं। सोशल मीडिया पर अब उनकी तस्वीरें और स्टाइल जमकर वायरल हो रही हैं।
कौन हैं वेरा बेदी?
जन्म: 12 फरवरी 2007
उम्र: 18 साल
Vera Bedi फिलहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं।
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, जहां 1082 फॉलोअर्स हैं और वह खुद 609 अकाउंट्स को फॉलो करती हैं।
- संबंधित खबरें Delhi Ramlila Controversy: एडल्ट फिल्मों के लिए मशहूर पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर संत समाज बंटा दो हिस्सों में, जानिए पूरा विवाद
- The Ba**ds of Bollywood: आर्यन खान का दमदार डेब्यू, देखने के 5 बड़े कारण
- Ameesha Patel ने बताया क्यों 50 की उम्र में भी नहीं की शादी, करियर और रिलेशनशिप पर किया बड़ा खुलासा
वेरा का स्टाइल और लुक
View this post on Instagram
प्रीमियर इवेंट में वेरा ने ब्लैक आउटफिट पहना था और साथ में छोटा सा पर्स कैरी किया। उनका मिनिमल मेकअप, ब्लू आई शैडो और स्ट्रेट हेयर उनके लुक को और भी खास बना रहे थे। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते हुए फैंस ने कहा कि वेरा बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश लग रही थीं।
करीना कपूर से तुलना
वेरा की खूबसूरती की चर्चा इतनी बढ़ गई है कि लोग उन्हें करीना कपूर से कम्पेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा – “लिटिल करीना” और एक फैन ने तो यह भी कहा, “हीरो से ज्यादा तो विलेन की बेटियां खूबसूरत होती हैं।”
रजत बेदी कौन हैं?
रजत बेदी एक्टर, प्रोड्यूसर और मॉडल हैं, जिन्हें खासकर फिल्मों में विलेन की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।
उन्होंने करियर की शुरुआत 90 के दशक में टीवी सीरियल ‘हुम्राही’ और फिल्म ‘करन अर्जुन’ से की।
1998 में फिल्म ‘2001: दो हजार एक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया।
फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नेगेटिव रोल निभाने के बाद उन्हें डिप्रेशन का सामना करना पड़ा और कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
अब वह आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए एक बार फिर से लाइमलाइट में लौट आए हैं।
इस समय वेरा बेदी अपने स्टाइल और लुक से फैंस की फेवरेट बन चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा लगातार बढ़ रही है।
- और पढ़ें How to Earn Online Money 2025: डिजिटल युग में घर बैठे बिना इनवेस्टमेंट ऑनलाइन कमाई के आसान तरीके
- Amazon Sale 2025: iPhone से लेकर Samsung और OnePlus तक, मिल रही है भारी छूट
- Samsung Galaxy A17 4G लॉन्च – दमदार फीचर्स और बजट कीमत में नया स्मार्टफोन
- फेस्टिव सीजन Instagram पर छा रहा है AI फोटो ट्रेंड – जानें कैसे बनाएं Google Gemini से अपनी AI जनरेटेड गरबा और दुर्गा पूजा फोटो
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025
बहुत सुंदर ❤️
Hmm