iPhone discount India :प्रीमियम रिन्यूएबल स्मार्टफोन ब्रांड ControlZ ने अपने प्लेटफॉर्म पर इस साल का सबसे बड़ा सेल फेस्टिवल “द ग्रेट वैल्यू डेज” शुरू कर दिया है। हर साल होने वाला यह खास सेल इवेंट ग्राहकों को महंगे स्मार्टफोन बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है। यह ऑफर 19 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चलेगा।
Renewed smartphone offers:इस फेस्टिवल के दौरान ग्राहक रिन्यूएबल iPhone और OnePlus डिवाइस बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं।
OnePlus और iPhone पर मिलने वाले ऑफर
OnePlus 8T (19 सितंबर से उपलब्ध)
कीमत: ₹11,399.05
6.55-इंच FHD+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल)
Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर
4,500mAh बैटरी
कैमरा: 48MP रियर + 16MP फ्रंट
iPhone 11 (21 सितंबर से उपलब्ध)
कीमत: ₹16,149.05
6.1-इंच Liquid Retina HD डिस्प्ले (828×1792 पिक्सल)
A13 Bionic चिप
डुअल 12MP रियर कैमरा + 12MP फ्रंट कैमरा
iPhone 12 (22 सितंबर से उपलब्ध)
कीमत: ₹20,899.05
6.1-इंच डिस्प्ले (1170×2532 पिक्सल)
Apple A14 Bionic प्रोसेसर
डुअल 12MP रियर कैमरा + 12MP फ्रंट कैमरा
- संबंधित खबरें OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च – ₹1,599 में 54 घंटे बैटरी और AI रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स
- iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: कौन-सा आईफोन खरीदें? जानिए डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्राइस का अंतर
- Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhones 14 और 16 तथा Pixel 9 पर जबरदस्त छूट
iPhone 14 (25 सितंबर से उपलब्ध)
कीमत: ₹35,149.05
6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले (2532×1170 पिक्सल)
A15 Bionic प्रोसेसर
डुअल 12MP रियर कैमरा + 12MP फ्रंट कैमरा
iPhone 14 Pro (28 सितंबर से उपलब्ध)
कीमत: ₹56,999.05
6.1-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले (1179×2556 पिक्सल)
Apple A16 Bionic प्रोसेसर
ट्रिपल कैमरा सेटअप: 48MP + 12MP + 12MP
12MP फ्रंट कैमरा
अतिरिक्त ऑफर और फायदे
EMI ट्रांजेक्शन पर OneCard और HDFC बैंक के जरिए 5% इंस्टेंट डिस्काउंट (₹2,500 तक)।
सभी स्मार्टफोन का नवीनीकरण ControlZ के RenewHub में किया जाता है।
डिवाइस 300+ स्टेप्स वाले AI-आधारित रिन्यूअल प्रोटोकॉल से गुजरते हैं।
मिलती है 100% बैटरी हेल्थ और 18 महीने की वारंटी, जिससे पुराना फोन भी नए जैसा अनुभव देता है।
ControlZ के CEO का बयान
ControlZ के फाउंडर और सीईओ युग भाटिया ने कहा:
ControlZ Great Value Days 2025″, सिर्फ एक फेस्टिवल सेल नहीं है, बल्कि यह लोगों के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का बड़ा बदलाव है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन कीमत के कारण सभी इन्हें नहीं खरीद पाते। ControlZ के साथ अब हर कोई अपने सपनों का फोन आसानी से और बिना ज्यादा आर्थिक बोझ के खरीद सकता है।”
यह मौका उन लोगों के लिए खास है जो लंबे समय से iPhone या OnePlus खरीदना चाहते थे लेकिन कीमत के कारण रुक जाते थे।
- और पढ़ें Soul Tech: खोए हुए या मरे हुए अपनों से दोबारा बात करना अब मुमकिन, thanks to टेक्नोलॉजी!जाने कैसे काम करती है ये ?
- Best 5G Tablets: लंबी बैटरी वाली, किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप 7 टैबलेट्स
- Shardiya Navratri 2025: 9 या 10.. दिन की होगी शारदीय नवरात्र? जाने माता का आगमन और प्रस्थान सब कुछ!
- Airtel का अपने ग्राहकों को फेस्टिवल ऑफर: यूजर्स को मिला Free Google स्टोरेज, Apple Music संग OTT का मजा
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025
- Vivo OriginOS 6 Update Timeline: इन Vivo और iQOO फोन्स को जल्द मिलेगा Android 16 अपडेट - October 11, 2025