PowersMind

Manoj Bajpayee बोले – नीम करोली बाबा के कैंची धाम से पलटी जिंदगी, मिली फिल्म ‘जुगनुमा’

Manoj Bajpayee Visit To Neem Karoli Baba: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी नई फिल्म जुगनुमा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों और क्रिटिक्स से तारीफें बटोर रही है।

Manoj Bajpayee बोले – नीम करोली बाबा के कैंची धाम से पलटी जिंदगी, मिली फिल्म ‘जुगनुमा’

Manoj Bajpayee Visit To Kainchi Dham: मनोज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह नीम करोली बाबा के कैंची धाम की यात्रा उनकी जिंदगी और करियर दोनों का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

बेचैनी से मिली राहत Manoj Bajpayee

मनोज ने खुलासा किया कि एक वक्त पर उन्हें लगा कि बतौर एक्टर उनका सफर खत्म हो रहा है। द फैमिली मैन के पहले सीजन से पहले तक उन्होंने करीब एक साल तक कोई काम नहीं किया था। उस दौरान वह बेचैनी और आत्म-संशय से गुजर रहे थे।

इसी बीच डायरेक्टर राम रेड्डी के साथ उन्होंने कैंची धाम जाने का निर्णय लिया। मनोज ने कहा –
“हमने बाबाजी की गुफा तक चढ़ाई की, वहां ध्यान लगाया और कुछ जादुई हुआ। लौटते वक्त हम दोनों को महसूस हुआ कि हमें हमारी फिल्म मिल गई है।”

‘जुगनुमा’ का जन्म कैंची धाम से

मनोज बाजपेयी के अनुसार, उस यात्रा ने उन्हें आंतरिक शांति और स्पष्टता दी। उन्होंने कहा –
“उस पल ने मुझे वो जवाब दिए जिनकी तलाश थी। यह वैराग्य का अनुभव था। फिल्म का नायक भी इसी संघर्ष से गुजरता है – जब आप चीजों को छोड़ते हैं, तभी असली मुक्ति मिलती है। सच कहूं तो, कैंची धाम ने हमें ‘जुगनुमा’ दी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Just Too Filmy (@justtoofilmy)

‘जुगनुमा’ की स्टार कास्ट

फिल्म जुगनुमा में मनोज बाजपेयी के साथ दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हीरल सिद्धू, अवन पुकोट और तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

इसके अलावा, Manoj Bajpayee की एक और फिल्म इंस्पेक्टर झेंडे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है।

अर्पणा वर्तमान में powersmind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment