होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

नई GST दरें 2025: टीवी, मोबाइल , लैपटॉप, AC, फ्रिज समेत 33 प्रोडक्ट सस्ते, जाने कितना होगा सस्ता !

New GST Rates List:त्योहारों से पहले आम लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब 22 सितंबर से नई GST दरें लागू हो जाएंगी। नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर जब लोग नई खरीदारी करते हैं, तो उन्हें पहले से कम पैसे खर्च करने होंगे।

22 सितंबर से लागू होंगी नई GST दरें: त्योहारों की शॉपिंग पर 500 से 2000 रुपये तक की बचत

शॉपिंग पर होगी बचत

पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और लग्ज़री प्रोडक्ट्स पर 12%, 28% जैसी ऊंची जीएसटी दरें लगती थीं। लेकिन अब इन्हें घटाकर केवल 5% और 18% कर दिया गया है। दुकानदारों के मुताबिक, इससे ग्राहकों को शॉपिंग पर ₹500 से ₹2000 तक की बचत हो सकती है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

किन सामानों पर सस्ते होंगे दाम?

सरकार ने खासतौर पर घरेलू और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम किया है। इससे करीब 10% तक की बचत संभव है।

प्रोडक्ट पुरानी GST दर नई GST दर
टेलीविजन सेट (सभी आकार) 28% 18%
एयर-कंडीशनर 28% 18%
डिशवॉशर 28% 18%
रेफ्रिजरेटर 28% 18%
वॉशिंग मशीन 28% 18%
सिलाई मशीन 12% 5%
वैक्यूम क्लीनर 28% 18%
माइक्रोवेव ओवन 28% 18%
इंडक्शन कुकर, राइस कुकर, हीटर 28% 18%
खाद्य ग्राइंडर, मिक्सर, जूसर 28% 18%
हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, शेवर 28% 18%
इलेक्ट्रिक इस्त्री 28% 18%
सोलर इनवर्टर और बैटरी 28% 18%

त्योहारों की शॉपिंग होगी आसान

नई GST दरों के लागू होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स, किचन अप्लायंसेस और लग्ज़री प्रोडक्ट्स सबकी कीमतें कम हो जाएंगी। त्योहारों पर बड़े टीवी, फ्रिज, एसी से लेकर मिक्सर-ग्राइंडर तक की खरीदारी अब और किफायती होगी।

अगर आप दिवाली से पहले नए गैजेट्स खरीदने की सोच रहे हैं तो 22 सितंबर से शुरू होने वाले नए GST रेट्स आपके लिए शानदार मौका हैं।

Aditya
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

PowersMind डिजिटल के सहायक समाचार संपादक, पत्रकारिता में लंबा अनुभव you tube news channel और खुद की निजी वेबसाइट से होते हुए PowersMind तक का सफर। देश-प्रदेश, लेटेस्ट न्यूज वेब स्टोरीज, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष रुचि। डिजिटल मीडिया में नए प्रयोगों और नवाचारों के प्रति उत्साह, साथ ही लगातार सीखने की इच्छा।

Leave a Comment