होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Best Smart TV Under 8000: मोबाइल से भी कम कीमत में खरीदें बड़ा साइज में Smart HD TV

Best Smart TV under 8000: अगर आपको लगता है कि स्मार्ट टीवी खरीदना आपके बजट से बाहर है, तो अब ऐसा नहीं है। आजकल मार्केट में ऐसे कई स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं जिनकी कीमत फोन से भी कम है।

Best Smart TV Under 8000: अब सस्ते में खरीदें अपना स्मार्ट टीवी

Budget Smart TV In India: Flipkart पर 8,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले इन टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले, दमदार साउंड और स्मार्ट फीचर्स का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं टॉप स्मार्ट टीवी डील्स जो आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Coocaa S4U Plus 32 inch HD Ready LED Smart TV

Coocaa S4U Plus का नया 2025 एडिशन Flipkart पर सिर्फ 7,299 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा बैंक ऑफर के जरिए इस टीवी पर 1,750 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसमें 32 इंच की HD स्क्रीन दी गई है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतरीन बनाती है। ।

ऑडियो के लिए इसमें 30W का साउंड आउटपुट दिया गया है, जिससे आपको थिएटर जैसा अनुभव मिलता है।

Infinix 80 32 inch HD Ready LED Smart TV

Infinix का यह स्मार्ट टीवी भी 7,299 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इसमें 32 इंच की HD स्क्रीन मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इसका बेजल-लेस डिजाइन इसे प्रीमियम लुक देता है। साउंड क्वालिटी के लिए इसमें 16W का आउटपुट मौजूद है।

लिनक्स बेस्ड सिस्टम पर चलने वाला यह टीवी यूज़र्स के लिए आसान और स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

Thomson Alpha QLED 32 inch QLED HD Ready Smart TV

अगर आप थोड़ा अलग और क्वालिटी डिस्प्ले चाहते हैं, तो Thomson का यह QLED स्मार्ट टीवी आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इसकी कीमत 7,799 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स के बाद इसे और सस्ते में खरीदा जा सकता है।

इसमें 32 इंच का QLED डिस्प्ले दिया गया है, जो पिक्चर को और ज्यादा शार्प व कलरफुल बनाता है। साउंड के लिए इसमें 36W का पावरफुल सिस्टम मिलता है और इसके साथ ही इसमें 500 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस भी दिया गया है।

नतीजा

अगर आप Best Smart TV under 8000 की तलाश कर रहे हैं, तो Flipkart पर मिलने वाले ये मॉडल आपके लिए बेस्ट डील हो सकते हैं। चाहे आप बेहतर डिस्प्ले चाहते हों, प्रीमियम डिजाइन या फिर पावरफुल साउंड, इन टीवी में हर बजट और जरूरत के हिसाब से विकल्प मौजूद हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment