Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition लॉन्च, नए कलर और एडवांस फीचर्स के साथ, जानें कीमत

Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition Price: कावासाकी ने जापानी बाजार में अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक का नया वर्ज़न Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी ने इसमें नए कलर ऑप्शन और हाई-टेक फीचर्स जोड़े हैं।

Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition लॉन्च – नए कलर और एडवांस फीचर्स 
Image Source By Kawasaki

नया क्या है Plaza Edition में?

बाइक को मरून और ब्लैक डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है।

इसमें USB-C चार्जिंग सॉकेट दिया गया है, जिससे आप चलते-फिरते अपने गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इसमें लगा GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा सिस्टम राइडिंग के दौरान सड़क का वीडियो रिकॉर्ड करता है – जो सेफ्टी और रिकॉर्डिंग दोनों के लिहाज से बेहद खास फीचर है।

Kawasaki Eliminator 400 का इंजन

इस मोटरसाइकिल में 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो:

44.7bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह इंजन पारंपरिक क्रूजर बाइक्स के मुकाबले ज्यादा स्पोर्टी और फ्री-रेविंग नेचर का है।

Kawasaki Eliminator 400 के फीचर्स

चेसिस और सस्पेंशन: ट्रेलिस फ्रेम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक।

ब्रेकिंग सिस्टम: ABS के साथ 310mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क।

टेक फीचर्स:

फुल LED लाइटिंग

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल

टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन

राइड मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल

खास बात

भारतीय बाजार में फिलहाल Kawasaki Eliminator कंपनी की एकमात्र क्रूजर बाइक है, जो क्लासिक लुक और मॉडर्न फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देती है। Plaza Edition फिलहाल जापानी बाजार तक सीमित है, लेकिन भारतीय राइडर्स को भी इसकी लॉन्चिंग का इंतजार रहेगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top